तीखी धूप में पौधों को बचाने के लिए कुछ विशेष ध्यान देना पड़ता है। तेज गर्मी पड़ने से पहले रिपोटिंग कर देना चाहिए। गर्मी में इतना ज्यादा भी पानी नहीं देना चाहिए कि पौधों के जड़ गलने लगे। कंटेनर के नीचे प्लेट रखें। इतना पानी न डालें की पौधे के पोषक तत्व ही बह जाएं। सूरज निकलने से पहले और सूरज डूबने के बाद पानी दे यानि तापमान कम होने पर। सूखी घास या पत्तों से पौधे के आसपास मल्चिंग कर दें, इससे मिट्टी का वाष्पन कम होगा और पौधे सूखने से बचेंगे। कम धूप सहने वाले पौधों की जगह बदल दे और जगह न हो तो ऊपर हरी जाली लगा दे। महीने में एक बार खाद डालें। पौधों को ग्रुप में रखें। ऐसा करके हरियाली कायम रखकर हम अपने हिस्से का वायु प्रदूषण कम कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment