Search This Blog

Saturday, 27 December 2025

क्रिसमस नया साल की छुट्टियों से पहलेBefore the Christmas New Year holidays Migration to America अमेरिका प्रवास Neelam Bhagi part 6

 


शाम को गीता के स्विमिंग क्लास में पार्टी थी, जिसमें पेरेंट्स भी भाग ले रहे थे। सभी को कुछ न कुछ ले जाना था, जो पहले से निश्चित था। उत्कर्षनी को स्विमिंग नहीं आती। राजीव जी बहुत अच्छे तैराक हैं इसलिए गीता बहुत खुश थी कि उसके पापा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दित्या की सॉकर की क्लास थी। मैं राजीव जी के साथ उसे स्कूल से लेकर उसकी सौकर की क्लास में गई जो तीसरी मंजिल पर ओपन में थी । यहां की यह बात मुझे बहुत पसंद है, जिस बच्चे की जो भी क्लास होती है, सामने पेरेंट्स के बैठने की व्यवस्था होती है। हम अपने बच्चों की हर एक्टिविटी देख सकते हैं। राजीव जी वहाँ से चले गए थे। लेकिन आज दित्या ने कसम खाली कि नहीं खेलना है और बिल्कुल भी नहीं खेली। दित्या क्लास से बाहर आकर मुझे जो भी शैतानियां करके दिखा सकती थी, करने लगी। फिर कहने लगी, लिफ्ट से नीचे चलते हैं। मैं तो यहां कुछ भी नहीं जानती। आज यहां मेरा दूसरा दिन था। मैंने मना कर दिया। उसके दिमाग में था कि वह नानी के साथ में कुछ भी कर सकती हैं। मेरे मना करते ही, अब वह गुस्से में आ गई। क्लास के बाद कोच ने सब बच्चों के गले में मैडल डालें, फोटो खींचे। दित्या को खूब बुलाया, वह नहीं गई। कोच ने बाहर आकर, इसके भी गले में मैडल डाला। मैंने राजीव जी को कॉल किया। वह तुरंत आ गए। उन्होंने बताया कि उत्कर्षनी मुझे लेने आ रही है। वहीं पर वे दित्या को चाइल्ड एक्टिविटी रूम में ले गए। उन्होंने आकर मुझे बताया कि आपके कारण ऐसा कर रही थी अब उसे लगा कि आप चली गई हो, वह खिलौनो से खेल रही है। मैं फिर भी उसे देखने गई। उसकी मेरी तरफ पीठ थी वह मस्त खेल रही थी। इतने में उत्कर्षनी मुझे लेने आ गई। हम लोग  स्विमिंग स्कूल में गए। राजीव भी दित्या को लेकर आ गए। गीता की स्विमिंग की क्लास खत्म हो चुकी थी। वह बहुत खुश थी कि उसके पापा पार्टिसिपेट करेंगे।  पार्टी भी चल रही थी। बहुत ही अनुशासन पहले स्टूडेंट ले रहे थे, बाद में पेरेंट्स। जब पेरेंट्स पूल में उतरे, उनके बच्चों ने इतना शोर मचा के उनको उत्साहित किया, जिसे देखकर आनंद आ रहा था। गीता दित्त्या का तो चिल्ला चिल्ला कर गला बैठ गया था। ओपन स्विमिंग पूल 4:30 बजे सूरज डूब जाता है 8:00 बजे प्रतियोगिता थी। अब एहसास हो रहा था कि ठंडे पानी में गीता की स्विमिंग की प्रैक्टिस करना। यहां बच्चों को बबुआ बना कर नहीं पालते हैं। पूल साइड पार्टी में भी कहीं भी एक टुकड़ा कचरा नहीं! कल के बाद 15 दिन की छुट्टियां हैं।

क्रमशः

https://www.instagram.com/reel/DSvAD7oAOvd/?igsh=MW00Y29qZXoyeGtnYw==





No comments: