Search This Blog

Showing posts with label #Los Angeles. Show all posts
Showing posts with label #Los Angeles. Show all posts

Sunday, 12 October 2025

डिलीवरी रोबोट! इसे टिप नहीं देनी पड़ती अमेरिका प्रवास नीलम भागी Delivery robot! No tipping required! US traveler Neelam Bhagi

 


डिलीवरी  रोबोट हैं जिन्हें स्थानीय व्यवसाय से ग्राहक के स्थान तक खाद्य पदार्थ या पैकेज जैसे सामान पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। वे फुटपाथों और सड़कों पर चलते हैं, तथा  रुकावटों से बचने और पहले से निश्चित  रास्ते का अनुसरण करने के लिए अक्सर सेंसर, जीपीएस और कैमरों के संयोजन का उपयोग करते हैं। मैनपॉवर कम होने के कारण इनका उपयोग बहुत होता है. सड़क पर जाते हुए यह आम मिल जाते हैं.किसी किसी के ऊपर झंडा लगा होता है तो ध्यान उधर जाता है. पहली पहली बार देखने में बड़ा अजीब सा लगता है कि एक बॉक्स फुटपाथ पर  ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए जा रहा है. उत्कर्षनी ने बताया कि इसे टिप नहीं देनी पड़ती. 😃

https://www.instagram.com/reel/DPvEd4LEZ9V/?igsh=c2huem5uZjRzczR0

Tuesday, 26 August 2025

प्रवासी जीवन नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


दित्त्या ने तो मुझ पर कब्जा कर लिया था। उत्कर्षनी ने उसको कह दिया कि मुझको सोने नहीं देना है। उसने बहुत अच्छे से ड्यूटी निभाई। जेटलेग न हो इसलिए डिनर के बाद सोने दिया। दित्त्या मेरे और गीता के बीच में सोई। यानि मुझ पर पूरा कब्जा! सुबह दोनों अपने समर कैंप में मुझे साथ लेकर गई। दित्त्या उंगली पकड़ कर क्लास में ले जाकर, उसने अपनी टीचर को बताया,"माई नानी।" घर लौटे तो उत्कर्षनी ने नाश्ता तैयार कर रखा था। तीनों ने नाश्ता बाहर अपने पौधों के पास किया। घर शिफ्ट किया है। राजीव जी ने लिस्ट चेक की। अब हम शॉपिंग के लिए होम डिपो चल दिए। दोनों अलग-अलग सामान खरीद रहे थे। कुछ सामान रह गया था। मैकेनिक का फोन आ गया कि वह घर से निकल चुका है। उसकी जरूरत का सामान राजीव ने खरीद लिया था। उतकर्षिनी ने कहाकि बाकी मैं घर के पास वाले माल से ले लूंगी। राजीव बिल बनवाने लगे। उत्कर्षनी गायब! खूब पौधे खरीद कर लौटी। पेमेंट करके निकल गए। घर पर सामान रखकर, मैं उत्कर्षनी फ़िर खरीदारी करने चल दिए। मैंने कहा,"मैकेनिक को थोड़ा रोक लेते, दोबारा तो नहीं आना पड़ता।" उसने बताया कि वह 50 डॉलर प्रतिघंटे के हिसाब से आया है। मॉल में उत्कर्षनी जरूरत का सामान खरीद रही थी। और मैं घूम रही थी।






https://www.instagram.com/reel/DNzVcK2ZGxv/?igsh=dHV3ZXFvc3dtaGVv

Monday, 25 August 2025

लॉस एंजिल्स शहर अमेरिका प्रवास नीलम भागी Neelam Bhagi

 


एयरपोर्ट से घर जाते समय उत्कर्षनी मुझसे यात्रा के बारे में पूछता जा रही थी। नोएडा में घर से लेकर एयरपोर्ट तक श्वेता अंकुर मुझे समझाते रहे। असिस्टेंट को मुझे सौंपने के बाद मेरे एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद वे चले गए। उनके जाते ही उत्कर्षनी का फोन आया,"मां सिक्योरिटी जांच के बाद मुझे फोन करना।" जांच के बाद मैंने सोचा कि मैं गेट पर जाकर फोन करूंगी। उससे पहले ही उसका फोन आ गया। मुझे लगातार समझाना। मैं अपने जीवन में इतनी लंबी हवाई यात्रा पहली बार कर रही थी। वह पूरे समय मेरे लिए चिंता में रही। एमस्टर्डम में भी मुझे समझाती रहीं। अब बहुत खुश! मैं उसको जवाब भी देती जा रही थी और वह लगातार मुझे रास्ते में इशारे कर करके उन जगहों के नाम बताती जा रही थी। उनसे जुड़ी बातें कहती जाती थी और कहती," आपको यहां लायेंगे।" मेरी आंखें तो बाहर लगी हुई थीं। गीता प्यार में मेरा हाथ पकड़ कर बैठी थी। उत्कर्षनी जब सरबजीत फिल्म के डायलॉग और स्क्रिप्ट लिख रही थी तो मैं छोटी सी गीता के साथ मुंबई में ही रही। उत्कर्षनी परिवार के अमेरिका शिफ्ट होने पर मैं नोएडा आई। गीता को देखते हैं मेरी रास्ते की थकान मिट गई। एल ए कैलीफोर्निया के सबसे बड़े शहर और अमेरिका के आबादी में दूसरे बड़े शहर में जा रही हूं। और हैरान हो रही थी कि न तो यहां सड़कों पर भीड़ नजर आ रही थी और न ही इतनी गाड़ियों के बावजूद जाम लगा था। न ही 📯 हॉर्न बजा! दुनिया के सबसे बड़े फिल्म और टेलीवीज़न उद्योग के शहर लॉस एंजिल्स में मौसम भी लाजवाब था। क्रमशः 

https://www.facebook.com/share/r/18ivWhXq8P/






Tuesday, 12 August 2025

विंटेज कारें* Vintage car नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


बीच पर दिन बिता कर पार्किंग में लौटे तो देखती हूं कि कोस्टल रोड से  गुजरने वाला प्रत्येक व्यक्ति  

पार्किंग में निगाह पड़ते ही वहां खड़ी  कारों को निहार रहा है और कई उनके साथ सेल्फी ले रहें हैं!! हमारा सड़क पर गुजरना बहुत होता था। कई बार आगे जा रही कार की तरफ इशारा करके राजीव जी बताते,"  यह दुनिया की सबसे  महंगी गाड़ी है या स्पोर्ट्स कार है।"  मैं तस्वीर ले लेती थी। यहां राजीव जी ने तुरंत  आकर मुझे बताया," देखो यह विंटेज गाड़ियां कितनी सहेज कर रखी हैं। ऐसा लगता है कि अभी शो रूम से बाहर निकल कर आई हैं। शौक की बात है।" विंटेज कारें वे होती हैं जो 1974 से पहले बनाई गई थीं। इन कारों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी नहीं होती है, और ये अक्सर रैलियों या खास लोगों के घरों में देखी जाती हैं। मसलन इम्पाला, रोल्स रॉयल, बैंटले, फोर्ड, डायलमेर, कैडलॉक, आदि।

https://www.instagram.com/reel/DNR3nhtSyJ1/?igsh=MTN5NzJob3FhYXlraw==









Monday, 11 August 2025

यहां बेटी की परवरिश! नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


बेटी को एक मजबूत, सफ़ल और आत्मनिर्भर महिला बनाने के लिए माता-पिता उनके बचपन से ही प्यार देखभाल के साथ उन्हें कौशल सिखाते हैं। 4 साल की दित्त्या स्विमिंग करते हुए।




बेटी को एक मजबूत, सफ़ल और आत्मनिर्भर महिला बनाने के लिए माता-पिता उनके बचपन से ही प्यार देखभाल के साथ उन्हें कौशल सिखाते हैं। 4 साल की दित्त्या स्विमिंग करते हुए। 

Thursday, 7 August 2025

मालिबु हिन्दू मंदिर जाते हुए, सांता मोनिका पर्वत माला का प्राकृतिक सौंदर्य!! नीलम भागी अमेरिका प्रवास Santa Monica mountains

 


विस्मय विमुग्ध करता हुआ, मालिबु हिन्दू मंदिर जाते हुए सांता मोनिका पर्वत माला का प्राकृतिक सौंदर्य!! नीलम भागी अमेरिका प्रवास Santa Monica mountains



Tuesday, 5 August 2025

मिडल ईस्ट बोरेक Borek नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


मैं और गीता पर गाड़ी में ही बैठे रहे। राजीव अर्मेनियन बेकरी से कुछ बेक्ड सामान लेने गए। सामान के साथ तीन सफेद लिफाफे थे मुझे, गीता को दिया और उसमें से निकाल कर खाने लगे। मैंने भी निकाल कर देखा गर्म समोसे की तरह बनावट थी साइज बड़ा था पर फूल कर कुप्पा नहीं था। इसमें हरा साग, पार्सले, पुदीना, सोया खटास, योगर्ट से भरी हुई थी जो बेक्ड था। पालक, पनीर, कीमा आदि भर कर भी कई वैरायटी होती हैं । खाने में लजीज था और समोसे का भाई बंधु लगा इसलिए जिक्र किया।




Sunday, 27 July 2025

पब्लिक स्टोरेज नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 



   आपको किसी कारण वश कुछ समय के लिए शहर छोड़ना पड़ता है और आप अपने सामान के कारण महंगा किराया नहीं देना चाहते हैं और न ही अपना सामान  बेचना चाहते हैं तो यहां इसका भी विकल्प है। वह है Public storage!! यहां आपकी जरूरत के अनुसार छोटे बड़े कमरे हैं जो आप किराए पर ले सकते हैं। उसमें अपना सामान रख कर जा सकते हैं। जब लौटेंगे तो अपनी पसंद और पब्लिक स्टोरेज में जमा अपने सामान के अनुसार घर लेकर अपना घर फिर से जमा सकते हैं।

क्रमशः