Search This Blog

Showing posts with label #Shri Ram Lakhan Dharmik Leela commete noida. Show all posts
Showing posts with label #Shri Ram Lakhan Dharmik Leela commete noida. Show all posts

Tuesday, 2 September 2025

श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा रामलीला महोत्सव का भूमि पूजन आयोजन

 


श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी की ओर से सेक्टर 46 स्थित ए ब्लॉक रामलीला मैदान में 22 सितंबर से रामलीला महोत्सव के लिए आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव का आयोजन 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक चलेगा जहां श्री राम की अद्भुत लीलाओं का मंचन देखने को मिलेगा। वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन व पूनम सिंह ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन और खास होगा इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। पंडित कृष्ण स्वामी ने बताया कि श्री राम के जीवन से प्रेरित लीला का मंचन करने से समाज में और युवा पीढ़ी में संस्कारों का प्रसार होता है। इसलिए रामलीला मंचन और ऐसी अन्य कथाओं का आयोजन आवश्यक है।

रामलीला भूमि पूजन के दौरान शहर के प्रमुख व्यक्तियों और अतिथियों ने इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मौजूद मुख्य लोगों में

भाजपा  महानगर पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान,पूर्व विधायक विमला बाथम, अनिल सिंह, टी एन गोविल, पीयूष द्विवेदी, विपिन मल्हन ,वी के राणा, दीपक विग,मनीष शर्मा, उमेश त्यागी ,गणेश जाटव,योगेंद्र शर्मा,टी सी गौर,नरेश कुछल, विकास जैन,राजीव त्यागी,गौरव कुमार यादव,सुदेश गुप्ता, राजीव मित्तल ,राकेश यादव , अरुण यादव,सुबे यादव ,मनोज चौहान , सुभाष भाटी, भीष्म यादव,मूलचंद गुप्ता , मनोज अग्रवाल, सुशील सिंघल,अनुज गुप्ता,अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,मुकेश गुप्ता, ओमवीर अवाना, भूपेंद्र शर्मा सचिन, सचिन शर्मा,सत्येंद्र शर्मा,यतेंद्र शर्मा, अमित अग्रवाल, सत्यपाल सिंह, प्रेम सिंह, गिरिराज अग्रवाल, पूनम सिंह, वंदना अग्रवाल, सुशील कुमार सिंघल, मूलचंद गुप्ता, दिनेश भाटी,ओपी गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता ,रामवीर यादव, सुनील जैन, डिंपल आनंद, रमेश सिंह,अमित त्यागी, रेखा चौहान, मधु चौधरी, प्रवेश शर्मा, रमित सलूजा, तेजेंद्र मलिक, पंकज झा,राजकुमार बंसल, अमित सिंघल, अशोक गोयल, विकास बंसल, पवन अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, सौरभ डायमंड,पी के अग्रवाल , भीष्म यादव, रणपाल अवाना, संदीप अग्रवाल, सतपाल यादव, पंकज झा, भूपेंद्र मित्तल, ललित सिंगला, रवि कांत मिश्रा, राजकुमार अग्रवाल (एवरग्रीन) नरेंद्र चोपड़ा, नवीन सोनी, विनीत मेहता, मनोज गोयल, बाबूलाल बंसल, गौरव सिंघल, संदीप चौहान, सौरव गोविल, मनोज बृजवासी, कैलाश शाह, मनोज जायसवाल, ,देवेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी शर्मा, अरुण चौहान , मुख्य रूप से मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/share/r/1B48328vM6/