Search This Blog

Showing posts with label #jal hai to Kal hai. Show all posts
Showing posts with label #jal hai to Kal hai. Show all posts

Wednesday, 18 June 2025

पानी का दुरुपयोग नीलम भागी

 


पिछले दिनों पानी की बहुत समस्या हो गई थी। जिस तरह से हम जल का दुरुपयोग करते हैं, यह समस्या आने वाले समय में बढ़ेगी ही। जल की बचत करनी ही होगी। जल का उपयोग कम करने और जल की बचत करने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में कुछ बदलाव करने होंगे, जैसे कि नल को बंद करके रखना जब इसका उपयोग नहीं हो रहा हो। जो गवार लोग  पाइप लेकर छिड़काव करते हैं, उन्हें अपने-अपने ब्लॉक के, ब्लॉक रिप्रेजेंटेटिव उन्हें ऐसा करने से रोकें। बाइयों को पानी की बचत करते हुए काम करने की ट्रेनिंग दें, क्योंकि जल है तो कल है।