Search This Blog

Showing posts with label Music &Art. Show all posts
Showing posts with label Music &Art. Show all posts

Friday 6 September 2024

संगीत और नृत्य तनाव दूर करते हैं नीलम भागी

 

ऋतु कुमारी(The Founder President of Nritya Swarupam school of Dance, Music & Art) की छात्राओं द्वारा लाज़वाब प्रस्तुति  नीलम भागी 







Tuesday 3 September 2024

छात्राओं द्वारा भारतीयता की झलक नीलम भागी

 


1सितंबर को नृत्य, संगीत और कला के लिए प्रसिद्व 'नृत्य रूपम स्कूल ऑफ़ डांस म्यूजिक और आर्ट' की  छात्राओं ने वार्षिक उत्सव ’Diversity of India’  मनाया। समाजसेवी , भारतीय संगीत और नृत्यकला को बढ़ावा देने के लिए समर्पित मुख्य अतिथि राजेश्वरी त्यागराजन और विशिष्ट अतिथि , सुमन जी (ICW star)  ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। लाजवाब कार्यक्रम में पूरे भारत  की विभिन्नता को एक ही मंच पर, वहां की पारंपरिक वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किया। गानों का चुनाव ग़जब का था और उस पर छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही।   इंद्रमणि जी, नीलम भागी, अंजना भागी, संगीता सिंह, नीतू सिंह जी, शशि जी और दर्शकों

ने   ऋतु कुमारी(The Founder President of Nritya Swarupam school of Dance, Music & Art) की इस लाज़वाब कार्यक्रम के लिए तारीफ़ की। बच्चों की प्रस्तुतियों को दर्शको ने  तालियों से सराहा।

ऋतु कुमारी  ने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने ने इस लस मारोह में आकर तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

छात्राएं सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से सम्मानित होकर बहुत गर्वित  हुईं।