Search This Blog

Showing posts with label #Madhya Bharat sahitya sabha. Show all posts
Showing posts with label #Madhya Bharat sahitya sabha. Show all posts

Sunday, 7 January 2024

सर्दी से बचने राहत के उपाय नीलम भागी Neelam Bhagi

 




94 साल की अम्मा अखबारों से बहुत ज्ञान लेती हैं। उन्होंने पढ़ लिया कि कमरे में हीटर लगाने से हवा शुष्क हो जाती है। इस भयंकर ठंड में हीटर नहीं लगाने दे रही थीं। मैंने भी तरकीब ढूंढी। कमरे में अवन रखकर, उसमें  ट्रे में आधा केजी सूजी या दलिया  150  पर 30 मिनट के लिए रख देती। कमरा गर्म होने लग जाता। अब केक वगैरा भी खूब बना लिया। कितना सूजी दलिया भूनती!

 सर्दी बढ़ती जा रही थी। 5 जनवरी को #मध्यभारतहिंदीसाहित्यसभा और #अखिलभारतीयसाहित्यपरिषद् की ओर से की ओर से 6,7 जनवरी को आयोजित गोष्ठी में ग्वालियर  जाने से पहले उनके कमरे में हीटर लगा तो अम्मा ने विरोध नहीं किया और मैं शांति से जाकर लौट रही हूं। #akhilbhartiyasahityaparishad