लम्हे ने खता की,सदियों तक सजा पाई।
नीलम भागी
नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत यू.पी. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई जा रही सुरक्षित और सशक्त नारी कार्यक्रम के अर्न्तगत नौएडा एम्लाइज एसोसिएशन(एनईए) और ज्वाला फाउण्डेशन ने आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया। आठ दिसम्बर को सरस्वती शिशु मंदिर में छात्राओं को आत्मसुरक्षा के टिप्स दिये गये। एस पी क्राइम प्रीति बाला गुप्ता ने बच्चियों को उनकी अनजाने या असावधानी में हुई भूल के दुष्परिणाम इस तरह समझाये जैसे कोई माँ या बड़ी बहन ही समझा सकती है, मसलन कानों में लीड लगा कर घर से बाहर न चलें। घर में आता कोई भी आदमी अगर बुरा लगता है तो मातापिता को बतायें आदि। एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने छात्राओं को समझाया कि कैसे वे खतरों का अनुमान लगा सकती हैं और किस तरह से पुलिस से मदद ले सकती हैं। एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने सुझाव दिया कि स्कूल र्बोड पर महिला हेल्पलाइन 1090 और 100 न0 भी लिखा होना चाहिये। ज्वाला फाउण्डेशन ने छात्राओं को मनचलों से निपटने के लिये आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया और उन्हे प्रैक्टिस भी दी। तीन घण्टे के इस सराहनीय कार्यक्रम की तारीफ के लिये मेरे पास शब्द नहीं है। समापन पर मैं सोचने लगी,’’ भारत भवन बच्चों से भरा हुआ था लेकिन उन्हें एक बार भी नहीं कहना पड़ा। बच्चो ध्यान से सुनो, चुप बैठो।’’ क्योंकि बच्चे मंत्रमुग्ध सुन रहे थे। इस तरह के कार्यक्रम सभी स्कूलों में आयोजित होने चाहिए। इस दौरान सीओ ट्रैफिक श्वेताभ पांडेय, सीओ द्वितीय राजीव कुमार सिंह, थाना सेक्टर 24 प्रभारी निरीक्षक उम्मेद कुमार प्रधानाचार्य केशव जी, प्रकाशवीर जी, प्रदीप मेहता सहित स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।
नीलम भागी
नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत यू.पी. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई जा रही सुरक्षित और सशक्त नारी कार्यक्रम के अर्न्तगत नौएडा एम्लाइज एसोसिएशन(एनईए) और ज्वाला फाउण्डेशन ने आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया। आठ दिसम्बर को सरस्वती शिशु मंदिर में छात्राओं को आत्मसुरक्षा के टिप्स दिये गये। एस पी क्राइम प्रीति बाला गुप्ता ने बच्चियों को उनकी अनजाने या असावधानी में हुई भूल के दुष्परिणाम इस तरह समझाये जैसे कोई माँ या बड़ी बहन ही समझा सकती है, मसलन कानों में लीड लगा कर घर से बाहर न चलें। घर में आता कोई भी आदमी अगर बुरा लगता है तो मातापिता को बतायें आदि। एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने छात्राओं को समझाया कि कैसे वे खतरों का अनुमान लगा सकती हैं और किस तरह से पुलिस से मदद ले सकती हैं। एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने सुझाव दिया कि स्कूल र्बोड पर महिला हेल्पलाइन 1090 और 100 न0 भी लिखा होना चाहिये। ज्वाला फाउण्डेशन ने छात्राओं को मनचलों से निपटने के लिये आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया और उन्हे प्रैक्टिस भी दी। तीन घण्टे के इस सराहनीय कार्यक्रम की तारीफ के लिये मेरे पास शब्द नहीं है। समापन पर मैं सोचने लगी,’’ भारत भवन बच्चों से भरा हुआ था लेकिन उन्हें एक बार भी नहीं कहना पड़ा। बच्चो ध्यान से सुनो, चुप बैठो।’’ क्योंकि बच्चे मंत्रमुग्ध सुन रहे थे। इस तरह के कार्यक्रम सभी स्कूलों में आयोजित होने चाहिए। इस दौरान सीओ ट्रैफिक श्वेताभ पांडेय, सीओ द्वितीय राजीव कुमार सिंह, थाना सेक्टर 24 प्रभारी निरीक्षक उम्मेद कुमार प्रधानाचार्य केशव जी, प्रकाशवीर जी, प्रदीप मेहता सहित स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment