Search This Blog

Monday, 20 November 2023

अपनों बुंदेलखंड द्वारा आयोजित "वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 195 सी जयंती" नीलम भागी Neelam Bhagi

 


वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस के अवसर पर अपना बुंदेलखंड संस्थान ने द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन ईशान म्यूजिक कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पीके मिश्रा, आई ए एस (रि) पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, सदस्य संघ लोक सेवा आयोग ने की तथा विशिष्ट अतिथि श्री आर के तिवारी पूर्व आईएएस अधिकारी पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश तथा श्रीमती रानी परिणीता सिंह राजे दतिया बुंदेलखंड रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनप्रिय राजा बुंदेला बुंदेलखंड के विकास दूत थे!


 कार्यक्रम में  कवियों ने रानी झांसी रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कविताएं सुनाकर, उनकी वीरता का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया श्रीमती रानी परिणीता सिंह राजे दतिया ने बुंदेलखंड के राज परिवारों की धर्म निष्ठा राष्ट्र के प्रति समर्पण और न्याय की धारणा को स्थापित करने के संकल्प को बहुत सुंदर उद्बोधन में प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि श्री आर के तिवारी ने बहुत प्रभावी उद्बोधन में  बुंदेलखंड वासियों को क्षेत्र के विकास के लिए सदैव ईमानदारी से समर्पित रहने की अपील की। मुख्य अतिथि बुंदेलखंड के विकास दूत जनप्रिय राजा बुंदेला ने नोएडा लोकमंच  के प्रयासों की सराहना करते हुए बुंदेलखंड के विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया।


 कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पी के मिश्रा, आई ए एस (रि) ने लोकमंच और बुंदेलखंड विकास परिषद के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कवियों की प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की।  कवि सम्मेलन में इंदिरा चौधरी, सुनीता खटाना, श्रीमती लीका सक्सेना, महेश सक्सेना, प्रवीण नायक, मुकुल बाजपेई, गिरीश शुक्ला, एस के जैन,आर एन श्रीवास्तव, प्रदीप  वोहरा आदि अनेक श्रोता उपस्थित थे। कार्यक्रम नोएडा लोकमंच, बुंदेलखंड विकास परिषद, बुंदेलखंड उत्सव समिति,बुंदेली सेना नोएडा इकाई, बुंदेलखंड ,के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
















No comments: