मैंने बच्चों की पसंद का चॉकलेट केक बनाया। शाश्वत ने केक को घूरते हुए पुम्मू को कहा," मम्मा पापा आएंगे तब सब खाएंगे।" गरमा-गरम केक की खुशबू छोटे से पुम्मू को इंतज़ार नहीं करने दे रही थी। पुम्मु ने मुझसे कहा,"नीनो, हम केक काटेंगे नहीं। बीच में से खा लेंगे। मम्मा पापा को बोलेंगे कि हमने उनके इंतजार में केक भी नहीं खाया।वो ये साबुत केक देख कर खुश हो जाएंगे"यह सुनते ही #Great Idea बोलते हुए शाश्वत ने झट से खाना शुरू कर दिया।दोनो बड़े स्वाद से खाने लगे। मैं नसीहत देने लगी कि केक के किनारे मत तोड़ना और हंसती रही, केक के बीच में कुआं देखकर। #Choclatecake

No comments:
Post a Comment