इस रास्ते में जबरदस्त खजूर के बाग़ हैं जो रास्ते की सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं। धीरे-धीरे हरियाली कम होती जा रही है और तरह-तरह के कैक्टस देखने को मिल रहे हैं। पाम स्प्रिंग से साल्टन सी तक का रास्ता कैलिफोर्निया के रेगिस्तानी परिदृश्य से गुजरता है, जो अपने आप में एक अद्वितीय अनुभव है। धीरे-धीरे रेतीला रास्ता सुनहरा होता जा रहा है। कहीं कटीली छोटे-छोटे पत्तों वाली झाड़ियां दिखती है बाकी सुनहरी रेत है। बीच में सड़क है जो ऐसे लगती है, जैसे अभी बनी हो। मुझे तो उस पर सफेद लाइन भी ऐसे लग रही है, जैसे अभी बनाई गई हो! अगर बाजू से कोई रेल गुजरती है तो इतनी लंबी है कि उसका आदि अंत ही नजर नहीं आता है। 😄रास्ते में कई आकर्षक स्थल हैं, जैसे कि कोचेला घाटी और इंपीरियल घाटी पर हमारे पास गाड़ी से उतर कर वहां तक जाने का समय नहीं है। साल्टन सी के आसपास के क्षेत्र में कई आकर्षक स्थल हैं, जैसे कि साल्टन सी स्टेट पार्क और बॉब ओलिवर विलो वेटलैंड्स काउंटी पार्क आदि।👌
क्रमशः
https://www.instagram.com/reel/DTTlQxUkrFU/?igsh=MXRrdWFlNjZ3a25xag==
https://www.instagram.com/reel/DTTt_fHEuvA/?igsh=OWoyY3ZneDdnNGow
https://www.instagram.com/reel/DTUNGe4ACJP/?igsh=ZTYydGQzd2tlZzJq

No comments:
Post a Comment