Search This Blog

Showing posts with label # International Day of Non- Violence. Show all posts
Showing posts with label # International Day of Non- Violence. Show all posts

Sunday, 2 October 2022

वैष्णव जन तो तेने कहिये..... नीलम भागी Vaishvav Jan To Tene Kahiye Je Neelam Bhagi

 


नरसी मेहता द्वारा रचित महात्मा गांधी का प्रिय भजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सूर्या संस्थान नोएडा एवं विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन गाये। मुख्य अतिथि गणेश शंकर त्रिपाठी आई.ए.एस(से.नि.) ने विशेष रुप से छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और अपनी सादगी से उनसे अलग विचारधारा रखने वालों को भी प्रभावित किया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने उन्हें राष्ट्रपिता कहा। संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ और मराठी साहित्यकार उमाकांत खुबालकर ने भी  अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी दर्शन की प्रासंगिता आज भी है और आगे भी रहेगी। न्यास मंत्री देवेन्द्र मित्तल ने अक्तूबर में महात्मा गांधी पर जो कार्यक्रम किए जायेंगे उनकी जानकारी दी। 

 इस समारोह में सेक्टर 54 स्थित सीवेज फार्म के सफाई कर्मियों शनिचरा, बरसाया और










शांति ने जलपान बनाया। उनका शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। सबने एक साथ गोल घेरे में बैठ कर जलपान किया। कार्यक्रम में सरला अग्रवाल, संजीव सक्सेना, भोला ठाकुर व कमलेश ठाकुर आदि सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अतुल प्रभाकर जी ने सबका धन्यवाद किया। और.....

  हमारे सेक्टर में छाया राय जी के निवास पर आयोजित नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव में आज आशा जी ने बापू की प्रार्थना सभा में प्रतिदिन गया जाने वाला भजन ’वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे’’ गाना शुरु किया पर उनका गला साथ नहीं दे रहा था।  अनुराधा मंजीरकर, उषा बसंल, रेनू गुप्ता और ऋचा गुप्ता ने बहुत सुन्दर निभाया। धीरे धीरे सब मोबाइल में खोज कर समवेत स्वर में वैष्णव जन गाने लगे। फिर सबने मिल कर ’राघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया और इस तरह हमारी होम मेकर महिलाओं ने महात्मा गांधी की जयंती मना ली।  

   https://youtu.be/QVVOh5N8VwE