Search This Blog

Monday, 27 November 2023

कमरे को ऐसे भी रख सकते हैं! नीलम भागी

 


ठंड में घर की खिड़कियां पूरी तरह से बंद रहती हैं। जिससे धूल, मच्छर दोनों से बचाव होता है। बंद खिड़कियां  ठंडी हवा को भी रोकने  का काम करती हैं। सर्दी के दौरान वेंटीलेशन की अच्छी व्यवस्था हो यह भी ध्यान रखना पड़ता है। कमरे में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करने से हवा में नमी रहती है और त्वचा शुष्क नहीं होती है। कमरे को गर्म करने के लिए हीटिंग सिस्टम या पोर्टेबल हीटर का उपयोग करते हैं तो कमरे की नमी खत्म होने से हवा शुष्क हो जाती है और स्किन फटने लग जाती है या त्वचा को रुखा बना सकती है। इसलिए मैंने कमरे में पानी में मनी प्लांट और मिट्टी में सुपर सेंसवेरिया  लगाए हैं। 8 दिन बाद मनी प्लांट का पानी बदलती हूं और सुपर सेंसवेरिया में पानी देती हूं। ये पौधे हवा को शुद्ध करते हैं। इनके जरा भी नखरे नहीं है यानि ज़ीरो मेनटेनेंस। हानिकारक व विषैली गैसों को ये अवशोषित कर लेते हैं। इन्हें अपने सामने देखना अच्छा लगता है। और यह लिविंग एयर प्यूरीफायर ताजगी देते हैं। सास की जुबान यानी स्नेक प्लांट भी रख देती हूं।

l