गीता को लगा कि यह सामान्य रेत तो नहीं है जो उसने यहां के पार्क में और बीच पर देखी है। हमने कह दिया था कि इसको मुंह में मत डालना। पर गीता ने सबकी नजर बचाकर, स्वाद चखा जो मेरे वीडियो में आ गया। दित्या बहुत छोटी है, उसको जैसा कह दो मान जाती है। गीता के रेत मुँह में डालने पर दित्या ने उसको समझाया। उसकी नकल में खुद मुंह में नहीं डाली 😄। यह दुनिया का सबसे बड़ा जिप्सम ड्यूनफ़ील्ड (gypsum dunefield) है, जो तुलारोसा बेसिन (Tularosa Basin) के बीच में स्थित है और चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है। ये सफ़ेद रेत के टीले वास्तव में जिप्सम क्रिस्टल से बने हैं, न कि सामान्य सिलिका रेत से, जो इस जगह को बेहद अनूठा बनाते। क्रमशः https://www.instagram.com/reel/DUA0_iLgKli/?igsh=MXV5Y2k3eDhyMW5oNA==
https://www.instagram.com/reel/DT_ScRXEqdA/?igsh=ejdtZ3dpc2s4महाय




No comments:
Post a Comment