धीरे-धीरे सूर्यास्त का समय आ गया, सबसे नीचे थोड़ी सी ऊंचाई पर मैं ही अकेली हूँ। दूर तक कोई नज़र नहीं आ रहा है. सभी ऊंची से ऊंची जिप्सम की पहाड़ी पर खड़े सूर्य को विदा होते देख रहे हैं। चारों ओर अद्भुत शांति है। यानी सुई पटक सन्नाटा! रेत का रंग भी बदलता जा रहा है। सूर्य देवता चले गए और अपने पीछे बहुत सुंदर भगवा रंग छोड़ गए। वह भी धीरे-धीरे रंग बदल रहा है। पर्यटकों में तेजी से हलचल शुरू हो गई। टॉयलेट जो अब तक सुनसान पड़ा था, वहां लाइन लगनी शुरू हो गई है। टॉयलेट हर जगह साफ़ मिले हैं और सभ्य लोग हैं जो अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं यानी जहां ज्यादा लोग होते हैं, वहां लाइन में लगते हैं।😊
https://www.instagram.com/reel/DT8OsELgOWd/?igsh=OWo0OTlrem05bjU0






No comments:
Post a Comment