सफेद रेत के टीले! वाइट सैंड नेशनल पार्क अपने विशाल सफेद रेत के टीलों के लिए प्रसिद्ध है, जो एक अद्वितीय और आकर्षक दृश्य प्रदान करते हैं।
पार्क की सफेद रेत जिप्सम क्रिस्टल्स से बनी है, जो इसे एक अनोखा और आकर्षक स्थल बनाती है। जो अद्भुत सफेदी लिए हुए हैं।
यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य बहुत आकर्षक होते हैं, जो हमें एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं। हम सूर्यास्त ही देख देखने आए हैं। बीच में सफ़ेद निशान वाली काली सड़क है, जिस पर राजीव जी गाड़ी चला रहे हैं। दोनों ओर अद्भुत सफेदी लिए हुए, विस्मय विमुग्ध करता एक अद्वितीय और आश्चर्यजनक प्राकृतिक सौंदर्य है। उस समय जो मैंने देखा महसूस किया, मुझमें योग्यता नहीं है कि मैं उसका वर्णन कर सकूँ। कुछ दूरी पर विजिटर सेंटर दिखा, वहां गाड़ियां पार्क हैं। उत्कर्षनी बोली, " जहां तक सड़क जाती है वहां तक जाएंगे।" दित्या भी अपनी नींद पूरी कर चुकी है। आंखें खुलती ही वह भी बाहर अपलक निहार रही है। बीच-बीच में इन पहाड़ियों पर सनसेट का नजारा देखने के लिए पर्यटक चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। हम घूमते हुए इसी सड़क पर यहीं आ गए। इतनी गाड़ियां और लोगों के होते हुए भी यहां अद्भुत शांति है। गाड़ी पार्क करते ही। गीता दित्या पहाड़ी पर चढ़ने लगी। उत्कर्षनी राजीव जी ने भी बहुत कहा कि मैं भी पहाड़ी पर चढ़ कर सनसेट देखूँ पर मैं अपने घुटने की प्रॉब्लम के कारण नहीं गई। क्योंकि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। मैं इस बात का पूरा ध्यान रख रही हूं कि मैं कोई भी ऐसी लापरवाही ना करूं जिससे यह आनंददायक यात्रा में कोई परेशानी आए। सबके जाते ही मैं भी लगातार ज्यादा ऊंचाई पर तो नहीं लेकिन घूमती ही रही। रेत में चलना मुश्किल होता है लेकिन यहां पर जमीन जिप्सम की परतों की है। जिसे आप फोटो में देखेंगे इसलिए चढ़ने में परेशानी नहीं है जो पहाड़ियों भी हैं, वह देखने में रेतीली हैं पर बिल्कुल रेत की तरह नहीं हैं। हम लोग तो गाड़ी से पूरा घूम कर आए हैं लेकिन अब जो लोग आ रहे हैं, वह आगे घूमने नहीं जा रहे हैं जल्दी से गाड़ी पार्क करते हैं और सूर्यास्त के लिए पहाड़ी पर चढ़ते हैं।
क्रमशः
https://www.instagram.com/reel/DT1U7LGD8SO/?igsh=MTlreGpkaXdwMXRmYQ==











No comments:
Post a Comment