Search This Blog

Showing posts with label #वायु शोधक पौधे. Show all posts
Showing posts with label #वायु शोधक पौधे. Show all posts

Tuesday 27 June 2023

कमरे में ताज़गी! नीलम भागी Neelam Bhagi

 


एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से अंकुर मुझे अपने घर लेकर आ  गया। एक कमरे में तकलीफ के कारण कुछ दिन तक लेटे रहना मजबूरी थी, पर कमरे में बहुत ताज़गी !  उसने कॉर्नर में  जहां भी जगह  है, पानी में मनी प्लांट लगा रखा है, जिससे कमरा बड़ा अच्छा लगता है। इसे देखभाल की भी ज्यादा जरूरत नहीं  है। अंकुर सप्ताह में एक बार पानी बदल देता है।  मुझे याद आया, मैंने भी मनी प्लांट मिट्टी में लगा रखा है  जिसमें  मैं सप्ताह में 1 दिन केले का छिलका डाल देती हूं और नॉर्मल पानी। बहुत अच्छा उग रहा है पर मुझे कमरे में लगाने का कभी आइडिया नहीं आया। अब हाथ का प्लास्टर कटने पर मैं भी इसी तरह कमरे में लगाऊंगी।