Search This Blog

Showing posts with label #Container gardening. Show all posts
Showing posts with label #Container gardening. Show all posts

Wednesday, 16 October 2024

दिवाली की लाजवाब तैयारी!! नीलम भागी

 


अंकुर जून के महीने में सपरिवार बाहर चला गया था। हमेशा जाता है पर अपने पौधों का पूरा इंतजाम करके ही जाता है। इस बार भी वैसे ही गया। बीच में मैं भी उसके पौधे देख आती थी। लू लगने के कारण, मैं भी नहीं जा पाई। इस बार इतनी भयंकर गर्मी होने से, जब लौटा तो देखा, उसके पौधे मर गए थे या अंतिम सांस ले रहे थे।  वह बहुत लगन से उन पर फिर से लग गया। क्योंकि हमेशा  दिवाली में वह अपने पौधों को सजाता है। इस बार भी उसकी मेहनत रंग ला रही है। इसके पौधे पनप रहे हैं। कुछ कंटेनर अभी बचे हुए हैं। छत का घर है इसलिए वजन के कारण कोकोपीट भरता है। पूछने पर बताने लगा कि जब ज्यादा समय होगा तभी और कोकोपिट मंगा कर सारे गमले एक साथ भर देगा। वरना बचा हुआ संभालना पड़ेगा। दिवाली पर हमें प्रदूषण प्रदूषण करके रोना नहीं है, उसे काम करने में अपना योगदान देना है। ऐसा हरियाली बढ़ाने से ही होगा।












Thursday, 30 November 2023

ऑर्गेनिक प्याज रसोई के कचरे से उगाना नीलम भागी You Can Re-grow from SCRAPS

 






# kitchen waste management
किसी भी कंटेनर या गमले में ड्रेनेज होल पर ठीक   रा रखकर सूखे पत्ते टहनी पर किचन वेस्ट, फल, सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती बनाने के बाद धो कर आदि सब भरते जाओ बीच-बीच में थोड़ा सा वर्मी कंपोस्ट से हल्का सा ढक दो और जब वह आधी से अधिक हो जाए तो एक मिट्टी तैयार करो जिसमें 60% मिट्टी हो और 30% में वर्मी कंपोस्ट, या गोबर की खाद, दो मुट्ठी नीम की खली और थोड़ा सा बाकी रेत मिलाकर उसे  मिक्स कर दो। इस मिट्टी को किचन वेस्ट के ऊपर भर दो और दबा दबा कर, इस तैयार मिट्टी को 6 इंच, किचन वेस्ट के ऊपर यह मिट्टी रहनी चाहिए। बीच में गड्ढा करिए छोटा सा 1 इंच का, अगर बीज डालना है तो डालके उसको ढक दो।और यदि पौधे लगानी है तो थोड़ा गहरा गड्ढा करके शाम के समय लगा दो और पानी दे दो। हरे प्याज जो  बच जाते हैं  उनके पत्ते इस्तेमाल करके, प्याज़ मिट्टी में देती हूं।  नए पत्ते मिलते रहते हैं।
उगाने का तरीका दिए गए लिंक पर वीडियो में दिया गया है।

https://youtu.be/_Rk5kb8P1us?si=W3EAPBIO-tu-MsDH