Search This Blog

Sunday, 27 July 2025

पब्लिक स्टोरेज नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


   आपको किसी कारण वश कुछ समय के लिए शहर छोड़ना पड़ता है और आप अपने सामान के कारण महंगा किराया नहीं देना चाहते हैं और न ही अपना सामान  बेचना चाहते हैं तो यहां इसका भी विकल्प है। वह है Public storage!! यहां आपकी जरूरत के अनुसार छोटे बड़े कमरे हैं जो आप किराए पर ले सकते हैं। उसमें अपना सामान रख कर जा सकते हैं। जब लौटेंगे तो अपनी पसंद और पब्लिक स्टोरेज में जमा अपने सामान के अनुसार घर लेकर अपना घर फिर से जमा सकते हैं।

क्रमशः 

No comments: