हम कहीं जा रहे थे। उत्कर्षनी मोबाइल देख कर राजीव जी से बोली,"रोंबो की 45 मिनट की सफाई की रिपोर्ट आ गई है।" मैंने हैरानी से पूछा कि बाई सफ़ाई की रिपोर्ट भी देती है। वो हंसते हुए बोली,"घर जाकर देखना।" घर जाते ही देखा, मशीन बाई! वह अपने आप घर पर घूम घूम कर सफ़ाई कर रही थी, चार्जिंग ख़त्म होने से पहले ही जाकर चार्जर पॉइंट पर पहुंच कर चार्ज होने लग जाती थी! बस उसको खोल कर कचरा निकलना पड़ता है।
https://www.instagram.com/reel/DMGk83qBwKy/?igsh=MXc1a2R3a3E2ZHBxag==
क्रमशः
No comments:
Post a Comment