एक ही छत के नीचे सब कुछ पेच से लेकर पेचकस, बिजली, लकड़ी, सैनिटरी, पेंट जो कुछ भी घर में लगता है सब। अगर दिमाग में करने के लिए कुछ फितूर है तो उसे करने के लिए भी सब उपलब्ध है। जाओ और लो। लेना है आपकी मर्ज़ी का, लिखी कीमत चुकानी होगी। पर यहां कोई दिमाग़ चटवाने को उपलब्ध नहीं होगा। हां आप एक्सचेंज कर सकते हैं। डाइनिंग टेबल चाहिए तो यहां से ले आओ। घर जाकर पैकिंग खोलो फिट करवा लो या कर लो।
https://www.instagram.com/reel/DMP05Kgxz_B/?igsh=MmZpMHY2dG93enM0
क्रमशः
No comments:
Post a Comment