Search This Blog

Tuesday, 22 July 2025

बस के आगे साइकिल टांगने का प्रोविजन! नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 



वायु प्रदूषण जरा भी नहीं है। सड़कों पर चार पहिया वाहन ही दिखाई देते हैं। बाइक लेने भी है। जिस पर बहुत कम लोग पैदल चलते दिखाई देते हैं। हां सेहत के लिए चलते या साइकिल चलाते हुए दिखाई देते हैं। बस के आगे भी साइकिल टांगने के लिए स्टैंड हैं। 🚗 के पीछे भी स्टैंड है। साइकिल स्टैंड का कोई पार्किंग शुल्क नहीं है। गाड़ी यहां की जरूरत है। जितने परिवार के सदस्य उतनी गाड़ियां। मोटरसाइकिल कभी-कभी दिखाई देती है पर वह भी 🚲 लाईन पर नहीं, सड़क पर चलती है।  सेहत के लिए मौका मिलते ही साईकिल भी चला लेते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DMa147PyC1e/?igsh=MWdybW1mYm1jaTQ4Zg==

क्रमशः  





No comments: