पार्किंग स्टैंड के अलावा जिन सड़कों पर पार्किंग अलाउड है, वहां सड़क केे किनारे मीटर लगे हुए हैं। वहां आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं। आप मीटर में 25 सेंट डालकर, 15 मिनट तक पार्किंग कर सकते हैं। जो बहुत व्यस्त जगह हैं वहां 8 मिनट है। यदि कार्ड से करेंगे, तो $2 लगेंगे। वहां पर भी बोर्ड लगा होता है जिस पर पार्किंग के नियम कायदे लिखें हैं। लोग सभ्य हैं। कोई किसी के गेट के आगे पार्किंग नहीं करता है। न ही साईकिल और पैदल पथ पर अतिक्रमण है।
क्रमशः
No comments:
Post a Comment