Search This Blog

Showing posts with label #National Girl Child Day. Show all posts
Showing posts with label #National Girl Child Day. Show all posts

Monday, 23 January 2023

पहले बच्चे के जीवन में दूसरे बच्चे का आना नीलम भागी

 

कुछ साल पहले भारती, सर्वज्ञा के जन्म के लिए हॉस्पिटल गई तो एक साल की शांभवी मेरे साथ पहली बार मां से अलग रही। जब भारती आई उसकी गोदी में छोटी सी बच्ची  को देखकर शांभवी बड़ी हैरान हुई। मां के पास बैठकर, चुपचाप उसकी हरकतें देखती रहती थी। छोटी बच्ची को बहुत केयर की जरूरत थी और अब शांभवी पूरी तरह से मेरे साथी लगी रहती, उसे मेरा परिवार के किसी भी बच्चे को प्यार करना, उठाना पसंद नहीं था। लेकिन मां तो मां होती है। कुछ समय भारती के पास जाती फिर मेरे पास आ जाती है। मुझे उसने बुआ की जगह नीनो कहना शुरू कर दिया। तब से सब बच्चे मुझे नीनो ही कहते हैं और शांभवी धीरे-धीरे अपनी बहन को बहुत प्यार करने लगी। अब तो दोनों इतनी आपस में घुलीमिली हैं कि उन्हें सहेलियों की भी जरूरत नहीं है.
     उत्कर्षिनी जब दित्या के जन्म के लिए हॉस्पिटल गई। गीता पहली में पढ़ती थी। उसको यह पता था कि मां हॉस्पिटल से बेबी लेने गई है। जब वह दित्या  को लेकर आती है  तब पहली बार गीता छोटी बहन को देख कर बहुत  प्यारा  रिएक्शन देती है। जिसको वीडियो में कैद कर लिया है और मुझे यह वीडियो देखना बहुत अच्छा लगता है। आपको शेयर कर रही हूं। गीता दित्या को संभालने में अपनी मां की बहुत मदद करती है। बेटियों को आशीर्वाद दे।