Search This Blog

Showing posts with label #Shri Shri 1008 Ravaneshwer Baba Baijnath Deoghar Jharkhand. Show all posts
Showing posts with label #Shri Shri 1008 Ravaneshwer Baba Baijnath Deoghar Jharkhand. Show all posts

Wednesday 24 August 2022

रेल में मजेदार गोष्ठी बाबाधाम देवघर झारखण्ड की ओर रेल यात्रा भाग 2 नीलम भागी Baba Baidyanath Dham Deoghar Rail Yatra Part 2 Neelam Bhagi

 

      अचानक मेरे बालक इंटरव्यू में रुकावट आ गई। दो सीनियर सीटीजन महिलाएं बदहवास सी हमारी बैंच के पास आकर खड़ी हो गईं और साथ ही हमारी गाड़ी का न0 और बोगी न0 भी डिस्प्ले हो गया। बाबू परिवार चला गया। दोनो महिलाएं मेरे पास बैठ गईं। दो चार प्रश्न करते ही पता चला कि वह देवरानी जेठानी हमारी सहयात्री हैं। अब वह डिब्बा देखने के लिए मोबाइल में टिकट ढूंढने लगीं। काफी मशक्त के बाद वे टिकट निकाल पाई। जिसमें डिब्बा न0 बी 13 था। मैंने भी पूरा टिकट नहीं पढ़ा पर उन्हें कह दिया,’’ 3 ए.सी. में हमारी सिर्फ डिब्बा बी 2 और बी 3 में सीटें हैं। आप मेरे साथ डिब्बे में आना, मेरे सामने की सीट पर गुप्ता जी हैं। वो देख लेंगे।’’गाड़ी में बैठते ही गुप्ता जी आये। अपना छोटा सा बैग सीट पर रख कर मुझे ध्यान रखने को कह कर चले गए। हमारे डिब्बे में भी कहीं सीटों के कारण घड़मस सा मचा लग रहा है कि दो सीटें दो दो व्यक्तियों को कैसे रिर्जव हो सकती हैं? किसी लड़के ने ध्यान से देखा, जेठानी ही अपने मोबाइल में टिकट दिखाती, जो लौटने का है। ये पता लगते ही बेमतलब की समस्या हल हो गई। अब जेठानी मेरे सामने की साइड सीट पर थी। ये देखकर मुझे याद आता है कि अंकुर मुझे हमेशा टिकट का प्रिंट आउट निकाल कर देता है। इस बार भी वह कहता रहा, मैंने कहा कि गुप्ता जी हैं। वैसे भी मैं स्टेशन जल्दी ही पहुंचती हूं। 

   मेरे कपड़े तो सूखे नहीं थे। बहुत ठंड लग रही थी। खाना खाया। मैंने चादर लपेट ली और कंबल ओढ़ लिया। थोड़ी देर बाद दूसरी चादर बदल ली। कंबल ओढ़ कर उस पर ये सीली चादर फैला ली। धीरे धीरे ठंड भागती जा रही थी। हमारे आस पास की सीटों में एक लड़का बहुत ही अजीब हरकतें कर रहा था। मिडल सीट खोलने लगा तो मैंने कहा,’’हमारे ऊपर की 19 और 22 अपर सीट पर आप लेटो, सोओ।’’वो बोला,’’हम अपनी रिर्जव सीट पर ही लेटेंगे।’’मैं लंच कर चुकी थी। उसने मिडल सीट खोल ली। मैं भी ये सोच कर अपनी लोअर सीट पर लेट गई कि क्यों इसे नियम कायदे बताऊँ? क्या पता नाइट ड्यूटी से आ रहा हो। गुप्ता जी सब सहयात्रियों से मिल जुल कर 4 बजेे आए। उन्होंने अपना बैग हाथ में लिया, अब मैं निश्चिंत होकर सो गई। सोकर उठी तो मैंने और सामने साइड सीट पर बैठी जेठानी जी ने चाय पी। देवरानी भी आ गईं। अब हम चारों के बीच में ’आजकल बच्चों की शादी’ के विषय पर बहुत मजे़दार गोष्ठी शुरु हो गई। सबके प्रश्नों का जवाब गुप्ता जी दे रहे थे। चर्चा चलती ही जा रही थी। इतने में प्रवीण अपने बेटे को लेकर दादू के पास आ गया। मीटिंग डिस्पर्स हो गई। रात आठ बजे एक हमारी एक सहयात्री महिला,  गुप्ता जी से बोली कि उसकी मिडिल सीट है। वह लोअर सीट चाहती है। गुप्ता जी ने तुरंत उन्हें अपनी सीट दे दी और वे उसकी सीट पर सोने चले गए। ये महिला खिड़की की ओर पैर करके रास्ते की ओर सिर करके सो गई। सुबह 5.30 पर हम जिसीडीह स्टेशन पर उतरे। स्टेशन पर हमें अपने सभी साथी मिले। मेरी फेसबुक मित्र महिमा शर्मा सबसे पहले मिलीं और अपनी दोनों बहनों जया गौड़ और पद्मा शर्मा से परिचय करवाया। पद्मा जी का व्यक्तित्व बहुत गरिमामय है और सफेद बाल उन पर बहुत फ़बते हैं। क्रमशः     

बैजनाथ यात्रा भाग 1 https://neelambhagi.blogspot.com/2022/08/1-baba-baidyanath-dham-deoghar-yatra.html