Search This Blog

Showing posts with label #Surya Sansthan Noida. Show all posts
Showing posts with label #Surya Sansthan Noida. Show all posts

Monday, 8 September 2025

सूर्या संस्थान द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजनNational Teachers' Day Celebration by Surya Sansthan Noida Neelam Bhagi नीलम भागी

 

सूर्या संस्थान द्वारा हर वर्ष 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा


ता है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा कौशल विकास केंद्र के शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर केंद्र के स्टूडेंट्स भी अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं।

इस वर्ष 5 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी का अवकाश होने के कारण, सूर्या संस्थान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार, 8 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे किया गया। डॉ राम शरण गौड़ ने संस्थान के शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कुसुम जोशी ने किया।











Friday, 15 August 2025

लाखों देशवासियों ने जान लुटाई थी, कौन कहता है कि.. ! नीलम भागी

 


सूर्या संस्थान परिसर और कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 11 नोएडा में स्वाधीनता दिवस हमारे सेक्टरवासियों ने 79वें स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया। आधी रात से ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई दी। 1 घंटे से कम के कार्यक्रम में वर्षा रुकी हुई थी। सूर्या संस्थान के कार्यक्रम से आधे घंटे पहले से मूसलाधार बारिश हो रही थी। तेज बरसात में भी कुछ तो भीगते हुए आज़ादी का जश्न मनाने पहुंचे। ढाई घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम में पानी भी बरसता रहा और उत्सव मनाने वाले समापन तक आते रहे। अपने सेक्टर से उत्सव मना कर कर पैदल चलते हुए आज़ादी का जश्न मनाने संस्थान जा रही थी। आज कुछ माहौल अलग था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर स्कूल से लौटते हुए कुछ छात्र छात्राएं अलग-अलग राज्यों की पारंपरिक पोशाकों में चहकते हुए आ रहे थे। कहीं रुक-रुक कर सेल्फी भी ले रहे थे। वैसे मुझे गाड़ियों, ट्रकों के पीछे लिखी कविता, शायरी पढ़ने का बहुत शौक है। उसे मैं दिल से पढ़ती हूँ इसलिये मुझे याद भी हो जाती हैं। अधिकतर उनके पीछे चेतावनी लिखी होती है।

 इस सड़क साहित्य के कुछ ही शब्द प्यार के रंग, नसीहतें, चेतावनी, समस्या, उपाय, आज्ञा, चैलेंज, आस्था, अनुभव, डर, देश की चिंता, दार्शनिकता के साथ हंसा भी देते हैं। आज यह पढ़ने को मिल गया

लाखों देशवासियों ने जान लुटाई थी, कौन कहता है कि चरखे से आजादी आई थी।