सूर्या संस्थान परिसर और कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 11 नोएडा में स्वाधीनता दिवस हमारे सेक्टरवासियों ने 79वें स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया। आधी रात से ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई दी। 1 घंटे से कम के कार्यक्रम में वर्षा रुकी हुई थी। सूर्या संस्थान के कार्यक्रम से आधे घंटे पहले से मूसलाधार बारिश हो रही थी। तेज बरसात में भी कुछ तो भीगते हुए आज़ादी का जश्न मनाने पहुंचे। ढाई घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम में पानी भी बरसता रहा और उत्सव मनाने वाले समापन तक आते रहे। अपने सेक्टर से उत्सव मना कर कर पैदल चलते हुए आज़ादी का जश्न मनाने संस्थान जा रही थी। आज कुछ माहौल अलग था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर स्कूल से लौटते हुए कुछ छात्र छात्राएं अलग-अलग राज्यों की पारंपरिक पोशाकों में चहकते हुए आ रहे थे। कहीं रुक-रुक कर सेल्फी भी ले रहे थे। वैसे मुझे गाड़ियों, ट्रकों के पीछे लिखी कविता, शायरी पढ़ने का बहुत शौक है। उसे मैं दिल से पढ़ती हूँ इसलिये मुझे याद भी हो जाती हैं। अधिकतर उनके पीछे चेतावनी लिखी होती है।
इस सड़क साहित्य के कुछ ही शब्द प्यार के रंग, नसीहतें, चेतावनी, समस्या, उपाय, आज्ञा, चैलेंज, आस्था, अनुभव, डर, देश की चिंता, दार्शनिकता के साथ हंसा भी देते हैं। आज यह पढ़ने को मिल गया
लाखों देशवासियों ने जान लुटाई थी, कौन कहता है कि चरखे से आजादी आई थी।