सुबह उठते ही शाश्वत ने उस मिट्टी के बर्तन को किचन के कचरे से उठाया, जिसमें रात को बिरयानी आई थी। उसने दीदी के आने का भी इंतजार नहीं किया। अपने आप उसे अच्छी तरह धो कर साफ किया और धूप में रख दिया। सूखने पर सिरैमिक पाउडर में ग्लू मिलाकर उसपर सफेद पेंट कर दिया। फिर उसे अपने मनपसंद रंगों से सजाया, उस पर सितारे चिपकाए। वह बेकार मिट्टी का बर्तन जो डस्टबिन में अब तक ठिकरों में तब्दील हो गया होता, शाश्वत की रचनात्मकता ने
उसे खूबसूरत प्लांटर बना दिया। जब उसे खुद को ठीक लगा तो सामने रख कर उस पर विचार करता रहा।
मैंने श्वेता अंकुर ने उसे कोई राय नहीं दी। श्वेता अंकुर तो छुट्टी होने के कारण गमलों पौधों में लगे हुए थे और मैं शाश्वत को विचारते हुए देख रही थी। वह मुस्कुराया उठा
और स्टूल पर चढ़ कर प्लांटर को फ्रिज पर रखा और उसे घूरता रहा।
फिर घूरना स्थगित करके, बालकोनी में गया। वहां से एक छोटे पॉट में तैयार किया गया, स्पाइडर प्लांट ला कर बिरयानी प्लांटर में रख दिया। स्पाइडर प्लांट उस प्लांटर में बहुत सुंदर लग रहा था।
अब शाश्वत मुझे समझाने लगा,’’नीनो ये इंडोर प्लांट है तभी तो पापा ने उसे बालकोनी के कोने में रखा है वहां धूप नहीं आती है। फ्रिज दरवाजे़ के सामने है यहां रोशनी खूब है पर धूप नहीं है। मेरे प्लांटर में ड्रेनेज़ होल नहीं है इसलिए मैं उसमें नहीं बो सकता क्योंकि फालतू पानी नहीं निकलेगा तो पौधा मर जायेगा। अब अगर जरा भी फालतू पानी होगा तो बिरयानी प्लांटर में जायेगा वो मिट्टी का है और मिट्टी पानी को सोख लेगी।’’ मैं भी उसे बताने लगी।
ये हवा से कार्बन की अशुद्धियों को दूर करता है यानि प्राकृतिक वायुशोधक है। यह पौधा बेंजीन फॉर्मल्डिहाइड, कार्बनमोनोक्साइड और जाइलिन को सोख लेता है।
मदर गमले से प्लांट बाहर निकलते हैं तो तने में छोटे छोटे बल्ब की तरह पौधे आने लगते हैं तो उन्हें काट कर अंकुर ने नए पौधे बना लिए हैं।
बालकोनी में भार ज्यादा न पड़े इसलिए नए गमले में पॉटिंग मिक्स में मिट्टी 50%, कोकोपिट 25%, वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद 25% सबको अच्छी तरह मिला कर डेªनेज़ होल पर ठिकरा रख कर इस पॉटिंग मिक्स को भर देते हैं। अब इसमें स्पाइडर प्लांट की कटिंग लगा दी। पानी दिया और पॉट को ऐसी जगह रखा, जहां सूरज की सीधी किरणें न पड़े पर रोशनी हो। कुछ ही दिनों में यह तेजी से पनपने वाला पौधा तैयार हो जाता है। ज्यादा पानी और देखभाल नहीं मांगता। गर्मियों में एक या दो बार खाद दो और सर्दी में जरुरत ही नहीं है। ज्यादा पानी से खराब हो जाता है। ब्राउन डैड पत्तियां काटते जाओ और इस आर्कषक स्पाइडर प्लांट से घर की शोभा बढ़ाओ। कृपया मेरे लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए दाहिनी ओर follow ऊपर क्लिक करें और नीचे दिए बॉक्स में जाकर comment करें। हार्दिक धन्यवाद