Search This Blog

Wednesday 11 May 2016

चूम्मू क्या खायेगा? इंटरनेट बतायेगा!! Chummu Kya Khayega? Internet bataiyega!!


चुम्मू
क्या खाएगा ? इन्टनेट बताएगा!
                                                                                                           नीलम भागी

     मेरा चुम्मू सात महीने का होकर आठवें में लगा है। उसकी दादी जी कहती हैं कि उसका अन्नप्राशन संस्कार करके, उसे दूध के अलावा, कुछ कुछ साॅलिड फूड भी खिलाना चाहिए। अब उनके समय में तो इन्टनेट था नहीं, जो उनकी सास ने कहा, उन्होंने कर दिया। पर मेरी तो चुम्मू के पापा से शादी भी इन्टरनेट के जरिए से हुई है। और तो और प्रेगनेंसी में भी मैंने सारी जानकारी इन्टरनेट के जरिए प्राप्त की, कि किस  ट्राइमिस्टर में क्या होता है और उसमें मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। बेटे का नाम चुम्मू भी मैंने इंटरनेट से लिया है। अब बात मेरी नहीं थी, मेरे लाडले चुम्मू के खाने की है। मैंने सासूजी की गोद में चुम्मू को दिया और कहा,’’आप इसे सम्भालिए, मैं इन्टरनेट से जानकारी लेती हूँ, कि मेरा चुम्मू क्या खायेगा।’’ वे कम्प्यूटर नहीं जानती, इसलिए आज्ञाकारी बच्चे की तरह, मेरे बच्चे का मुहँ चुमते हुए ले गई ताकि मुझे डिस्टर्बेंस हो और मैं लैपटाॅप खोल कर बैठ गई।
     बेबी फूड में पहली बात तो ये कि उसमें अन्नप्राशन का कहीं जिक्र नहीं था। काफी सिर खपानेे के बाद मुख्य बातें, मैंने अपने दिमाग की मैमोरी में फीड कर लीं। जैसे बच्चे को मीठे और नमक का स्वाद नहीं पता होता है। इसलिये जैसे टेस्ट की आदत दोगे, वैसा ही वह पसंद करने लग जायेगा। ये बात तो इन्टरनेट की सौ प्रतिशत मुझे ठीक लगी। जैसे मेरे पति को अपनी माँ के हाथ का खाना बहुत पंसद है। इसका मतलब ये नहीं की मैं अच्छा खाना नहीं बनाती, बल्कि ये कि उन्होंने माँ के दूध के बाद, खाने की शुरुवात, अपनी माँ के बनाये खाने से की है। अब जैसा उन्होंने खिलाया, वही उनकी आदत बन गई। चुम्मू के चबाने के दाँत नहीं हैं इसलिए उसे जो भी देना है, मैश करके देना है। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर आदि।

   मैंने एक छोटा सा प्रेशर कुकर खरीदा क्योंकि थोड़ा सा मैश खाना छोटे बर्तन में ही ठीक रहता है। इन्फेंट चेयर खरीदी। मैंने खिचड़ी का घोल तैयार किया। बच्चे को खिलाने का चम्मच जैसा इन्टनेट में दिखाया था, वो भी खरीदा। उसी से चुम्मु के मुँह में घोल डाला। उसने थू कर दिया।

सासू जी बोली,’’नमक तो ज्यादा नहीं डाला?’’ मैंने कहा कि नमक तो मैंने डाला ही नहीं।’’ प्रशन पूछने की नज़रों से वो मेरा मुंह ताकने लगीं। मैंने उन्हें समझाया कि इसे नमक और मीठे का स्वाद ही नहीं पता क्योंकि माँ के दूध में नमक या मीठा नहीं मिलाया जाता। दो दिन तक मैं उसके लिए कुछ कुछ इंटरनैट से पढ़ कर, बनाकर खिलाने की कोशिश करती रही, उसने नहीं खाया।  आज सासू जी ने इनफैंट चेयर लाकर डाइनिंग टेबल के साथ लगा दी। जब सब खाने के लिए बैठे तो उन्होंने चुम्मू को भी उसकी चेयर पर बिठा दिया। उसकी चेयर की ऊँचाइ्र्र डाइनिंग टेबल जितनी थी। उसे खाने के रंग, बर्तनों की आवाज आकर्शित कर रही थी। मम्मी जी ने उसके लिए बिना मिर्च मसाले की दाल, सब्ज़ी निकाल के खी हुई थी। वे मैश करके उसके भी मुँह में जरा जरा सी डालती जा रहीं थीं। चुम्मू का मुँह चलता देख, मेरे मुँह से निकला,’ चुम्मू क्या खाएगा, जो बड़ों का अनुभव बतायेगा।’ 

No comments: