Search This Blog

Friday, 13 May 2016

मैं जहाँ भी रहूँगी, बसंत न आने दूँगी! नीलम भागी Spring reigns in my garden ! Autumn is not allowed! Neelam Bhagi


                                                                                         ये जो मेरे चेहरे पर कोमलता है न, यह किसी फेस क्रीम की वजह से नहीं है। यह है मेरे फूलों के प्रति प्रेम के कारण, मुझे तो ऐसा ही लगता है। अब देखिए न, वर्षों से मेरी आदत थी, मैं सुबह सैर करने जाती हूं और पार्कां से फूल तोड़ लाती हूं। इन फूलों को घर सजाने या बालों में लगाने के लिए नहीं, बल्कि उनका उपयोग पूजा में करने के लिए लाती थी और मेरे जैसे लोग फूल न तोड़ लें, इसलिए मैं सुबह बहुत जल्दी जाती हूं। रास्ते में कहीं भी फूल देखते ही मैं उन्हें तोड़ लेती हूं। मसलन मैं 101 ताजे फूलों से पूजा करती हूँ।  मुझे 101 बार राम-राम या ॐ नमो शिवायः बोलना है तो, गिनती गलत न हो जाए; मैं एक-एक फूल भगवान को चढ़ाती जाती हूँ और जाप करती रहती हूँ। इसलिए मुझे दूर-दूर तक के पार्कों से फूल तोड़ने पड़ते हैं। आप यकीन मानिये मैं जिधर से गुजर जाती हूँ, उस रास्ते पर आपको फूल नहीं दिखाई दे सकता। लेकिन ये सिलसला अब टूट गया है। हुआ यूं कि मेरे घर में कुक और ट्रेडमिल दोनों एक साथ आए। अब घर पर ही ट्रेडमिल पर चल लेती हूँ। फूलवाला ही फूल दे जाता है। पर पता नहीं मुझे क्यों, वे फूल बासी लगते हैं। मेरे घर की बगिया और गमलों में लगे फूल तो मेरे घर की शोभा बढ़ाते हैं इसलिए उन्हें तोड़ना तो ठीक नहीं न। मेहमान हमारे फूल पौधों को देखकर, हमारे प्रकृति प्रेम की सराहना किए बिना नहीं रहते हैं।
मेरा कुक भी बहुत हैल्थ कांशियस है। वह मोटा न हो जाए, रोज़ इसलिए सैर को जाता है। अब मैं उसे ही थैली थमा देती हूँ , फूल लाने के लिए। वह तो बहुत वैराइटी के फूल लाता है। मैं नाटी हूँ न इसलिये झाड़ पर लगे नीचे के ही फूल ला पाती थी, ये लम्बा है न, ये तो ऊपर के भी नहीँ छोडता.
एक दिन मेरी सहेली उत्कर्षिणी आई। आते ही उसने मेरे लॉन, फूल-पौधों की खूब प्रशंसा की। काफी दिनों बाद आई थी। इसलिए मैंने उसे रात को रोक लिया। सुबह कुक ढेर सारे फूल लाया। उत्कर्षिणी ने पूछा, “इतने फूल कहाँ से लाए हो?” उसके मुहं खोलने से पहले ही मैंने बताया, “पार्कों से, फूटपाथ पर बनी लोगों की बगिया से, हॉटीकल्चर द्वारा लगाए सड़कों के किनारे  के पेड़ों से, किसी के घर के अंदर से नहीं लाया है।”
  यह सुनकर उत्कर्षिणी मुझे घूरने लगी, फिर घूरना स्थगित कर उपदेश देने लगी, “ तुम तो जहाँ रहोगी, सिवाय तुम्हारे घर के, बसंत तो आस पास फटक भी नहीं सकता। फूल पार्कों, रास्ते की शोभा बढ़ाते हैं। जिन्हें देखकर सबका मन खुश होता है। पौधे पर लगे रहने से इनकी उम्र बढ़ जाती है। तरह-तरह के कीड़े, तितलियाँ मंडराती हैं। जैसे तुम्हारे घर में लगे, फूलों को देख कर तुम्हारा परिवार कितना खुश होता है! उसी तरह दूसरे लोगो का भी मन खिले फूलों को देखकर खिल उठता हैं। पर तुम जैसे लोगो की वजह से उन्हें ये खुशी नसीब नहीं होती।” उसके उपदेश सुनकर मैं कनविंस भी होने लगी और बोर भी। पर मैं कहाँ हार मानने वाली? मैंने जवाब दिया,’’ मैं नहीं तोड़ूंगी तो कोई और तोड़ लेगा।’’ “वह बोली,” तुम अपनी बुरी आदत छोड़ो। पूजा के लिए फूल खरीदो। जो लोग इसकी खेती करते हैं। वहाँ उनके खेत में फूलों की शोभा देखने के लिए जनता नहीं घूमती। पार्क सार्वजनिक हैं। तुम्हारे खरीदे, घर में उगे फूल तुम्हारे हैं। बाकि धरती भगवान की, वहाँ के फूलों से तुम पूजा करोगी।” उत्कर्षिणी के जाते ही मैंने भी कुक को फूल लाने से मना कर दिया है।
  नीलम भागी


19 comments:

Unknown said...

Very nice

Anita Saxena said...

Wonderful confession.

Unknown said...

Bahut hi sundar

Sachin Tyagi said...
This comment has been removed by the author.
Sachin Tyagi said...

बहुत सुंदर नीलम जी

Anjali Gupta said...

Very nice

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद अनीता जी

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद धर्मवीर

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद सचिन

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद सचिन

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद अंजली जी

Atul Kumar said...

सुंदर प्रेरक कथा

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद अतुल जी

Neelam Bhagi said...

Dhanyvad sir

पूजा त्रिवेदी रावल said...

बड़ी मुश्किल होती है अपनी गलती स्वीकार करने के लिए। मैं भी हो सके तो खरीद लेती हूं फूल तोड़ती नहीं। मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे फूलों में मेरे बच्चे नज़र आते हैं।

पर मैं यह समझती हूं कि मैं कुछ ग़लत न करूं । जो कर रहे हो उन्हें रोक नहीं सकती।

kulkarni said...

bahut bhadia hai

Dr. Chotaliya said...

Very nice..!

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद

Neelam Bhagi said...

धन्यवाद