Search This Blog

Monday 24 February 2020

शहीद स्मारक स्थल इण्डिया गेट नीलम भागी Shaheed Smarak Sthal, IndiaGate Neelam Bhagi


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

मनोज शर्मा जी महामंत्री का मैसेज आया कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की बरसी पर इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती दिल्ली, प्रान्त (सम्बद्ध अखिल भारतीय साहित्य परिषद्) द्वारा शहीद स्मारक स्थल इण्डिया गेट पर एक कार्यक्रम विनोद बब्बर जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। साहित्यकार समय पर पहुंचे। राष्ट्रीय कवि डॉ. जयसिंह आर्य, पूनम माटिया, साहित्यकार प्रवीण आर्य, पंजाबी साहित्यकार जगदीश, संजीव सिन्हा, सुनीता बुग्गा, जितेन्द्र कुमारा सिंह, विवेक आर्य, विवेक कुमार आदि साहित्यकारों ने और सुन्दर लाल एडवोकेट ने अपनी रचनाओं द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विनोद बब्बर जी ने अपने मन के उदगार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा ने किया।
साहित्यकारों ने फिर अमर जवान ज्योति पर अपनी श्रद्धाजंली अर्पित की। भारत सरकार द्वारा जो शहीद स्मारक स्थल इंडिया गेट पर बना है, उसका भ्रमण किया और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
  मैं सुनहरे अक्षरों में लिखे अपने वीर शहीदों के नाम देख रहीं हूं और जगदंबा प्रसाद मिश्र’हितैषी’ की ये रचना मेरे ज़हन में चल रहीं हैं। अपने शहीद वीरों के लिए देश के कोने कोने से लोग आकर नमन करते हैं। यहां तो प्रतिदिन मेले जैसा ही लगता है। 
अंत में प्रवीण आर्य जी ने सबको धन्यवाद दिया। 

















2 comments:

Dr. Amit Sinha said...

आपकी यह पोस्ट अच्छी लगी बहुत अच्छी लगी शहीदों को आपने इस तरह भी याद किया.. बधाई हो . पिक्चर भी सुंदर हैं.. 👍👍👏🙏

Neelam Bhagi said...

हार्दिक आभार