अंगोला का मूल निवासी ये अद्भुत पौधा बागवानी की शुरुवात करने वालों को प्रोत्साहित करता है। क्योंकि यह लगभग जीरो मेनटेनेंस पौधा है। इंडोर आउटडोर कहीं भी इसे रख दो ये मर कर प्यार से लगाने वाले को निराश नहीं करता। यह एयर प्यूरिफायर का काम करता है। जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखने लगे तब पानी दो। मैं गर्मी में हफ्ते में दो बार और सर्दी में एक बार पानी देती हूं। इसके लिए ड्रेनेज़ बहुत अच्छा होना चाहिए और इसलिए अच्छी तरह से ड्रेनिंग पोटिंग मिक्स का उपयोग किया है। बहुत जीवट पौधा हैं अगर ये मरता है तो जड़ों में पानी रुकने के कारण ही। महीने में एक बार थोड़ी सी वर्मी कम्पोस्ट डाल दो तो यह लम्बा होता जाता है तभी तो इसे सास की जीभ के नाम से, अफ्रीकी भाला या ब्राजी़ल के सेंट जॉर्ज की तलवार के रुप में भी जाना जाता है।
साल में एक बार इसकी जड़े छांटने का काम जरुर करना पड़ता है। इसे लगा कर हम अपने हिस्से का वायु प्रदूषण कम करते हैं।
इसके एक गमले से कई गमले बना सकते हैं। विभाजन और लीफ कटिंग से यह आसानी से उग जाते है। इसकी उम्र भी लम्बी होती है। जो पौधे मैंने अंदर रखे हैं उन्हें जब भी पानी देती हूं तो गमले को घूमा देती हूं ताकि जिधर से रोशनी आती है वो बारी बारी से सब पत्तियों को मिले। धूल जमने पर सूती कपड़े से पोंछ दो।
No comments:
Post a Comment