Search This Blog

Saturday, 14 December 2024

विश्व की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी Neelam Bhagi

 


पंजाबी में एक लोक कथन प्रचलित है। गर्भवती महिला की संतान के लिए परिवार द्वारा प्रार्थना की जाती है "रब्बा पुत देई या धी देई पर तीजा मेल न देई।" अर्थात हे भगवान बेटा देना, चाहे बेटी देना लेकिन किन्नर ना देना। इसलिए मुझे नहीं लगता की कभी किसी किन्नर के  परिवार में उसका जन्मदिन मनाया गया होगा। गर्व करती हूं, अपने हिंदू धर्म पर जहां आज महामंडलेश्वर किन्नर को बनाया है। हिंदू धर्म की बहुत बड़ी विशेषता है कि वह समाज की जरूरत या हित के अनुसार धारण ही नहीं करता है, बल्कि सबके योग्य नियमों की लचीली व्यवस्था भी करता है।

 नीलम भागी 











No comments: