Search This Blog

Showing posts with label #Gardenning. Show all posts
Showing posts with label #Gardenning. Show all posts

Wednesday, 16 July 2025

गार्डनिंग के शौकीनों के लिए होम डिपो !! Home Depot!! अमेरिका प्रवास!! नीलम भागी

 


गार्डेनिंग की शौकीन उत्कर्षनी का पिछला घर चौथी मंजिल पर था लेकिन वहां भी वह container gardening करती थी। नए घर में वह अपने सभी गमले लेकर आई और कोकोपीट की ब्रिक्स भी। क्योंकि बालकनी में रखने वाले गमले हल्के होने चाहिए इसलिए कोकोपिट का प्रयोग वह बहुत करती थी। गीता और दित्या को समर कैंप में छोड़ कर आते ही, वह और राजीव घर की सेटिंग में लग जाते। इस काम में मैं उनकी कोई भी मदद नहीं कर सकती थी। मुझे बस पौधों के पास, लाजवाब मौसम में बैठना अच्छा लगता है। पौधे तो उगने और बढ़ने में समय लेते हैं बाकि काम तो चलता ही रहेगा। यह सोच कर, आज हम Home depot गए। यहां एक ही जगह पर गार्डन से संबंधित हर चीज मिल रही थी। गार्डन को सजाने के लिए लाइट आदि भी। यहां आकर मुझे लगा कि कहीं भी बागवानी के उपयोग की वस्तु के लिए घूमने की, इधर-उधर धक्के खाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

https://www.instagram.com/reel/DMLs_Yhhnxm/?igsh=MTh3bTk0cng2NnA2aw==

   क्रमशः