Search This Blog

Showing posts with label #losangelas. Show all posts
Showing posts with label #losangelas. Show all posts

Friday, 3 October 2025

कार्गो बाइक cargo bike, अमेरिका प्रवास migration to U.S Neelam Bhagi

 


यहाँ पार्क में बैठने की सुविधा बहुत है. पत्थर के और लोहे के मेज के साथ में कुर्सियां बेंच की तरह लगी होती हैं और ज्यादातर के ऊपर पेड़ होता है. प्रशांत महासागर से ठंडी हवा तो आती ही रहती हैं. बच्चे पार्क में खेलते रहते हैं. जिसको बैठना होता है, वह आराम से बैठ जाता है, सामान वहां रख देता है. यह एक परिवार की साइकिलें रखी हैं.


 जिसमें कार्गो बाइक भी है जो सामान रखने या बच्चे को बिठाने के काम आती है. दो साइकिलों के करियर के साथ बॉक्स भी लगे हुए हैं. यह पांच लोगों का परिवार है. पति-पत्नी और दो बेटे, एक बेटी. जाने से पहले मां आती है. एक साइकिल को कार्गो बाइक के साथ बड़ी मजबूती से बांधती है. जिस बच्चे की साइकिल बंधती है, वह जाकर कार्गो में बैठ जाता है. अब बाकि परिवार भी आ जाता है, अपना अपना सामान लेकर, उसको भी कार्गो में रख देता है या अपने बॉक्स में. अब पूरा परिवार साइकिल चलाते हुए चल देता है. महिला की साइकिल के आगे कार्गो लगा हुआ है उसमें बच्चा बैठा हुआ है और उसकी साइकिल भी टंगी हुई है👍 . सब ने हेलमेट पहने हैं. 3 घंटे तो हमें पार्क में हो गए थे. यह हमसे पहले से आए हुए थे. वीकेंड पर इसी तरह घूमने निकलते हैं. व्यायाम भी हो जाता है, खेल भी हो जाते हैं और पूरा परिवार साथ रहता है. उनके बच्चे बड़े हैं. काम यहां सब मिलकर ही करते हैं.👍

https://www.instagram.com/reel/DPVJerYgFfI/?igsh=MWlzYWNrZHRlN2R3eQ==








Thursday, 24 July 2025

कारीगर और कुशल कारीगर नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


जिसने कभी बल्ब 💡 भी न बदला हो, वह यहां आकर अपने घर के छोटे छोटे काम करने लग जाता है। मसलन आपने डाइनिंग टेबल पसन्द की। डिपो में आपको एक बॉक्स मिल जाएगा, जिसमें उसके सब भाग होंगे। बेसिक औजार तो मान कर चलते हैं कि आपके पास होंगे ही। उसकी फ़िटिंग में कोई विशेष प्रकार का औजार होगा तो वह साथ में मिलता है, नट बोल्ट भी और कैसे असेम्बल करना है, उसके नक्शे का प्रिंट भी, जिसे देख कर आप डाइनिंग टेबल तैयार कर सकते हैं। ये सब करते हुए आप अपने कुछ घरेलू कामों के कारीगर बन ही जाते हैं। 100" का टीवी फिट करवाना था। Skilled labour के साथ हैंडी लेबर भी भेजा जो लगभग सभी तरह के काम डॉलर तय करके कर देता है। लगभग तीस डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से। उसे फिट करने के लिए स्किल लेबर के साथ हैंडीमैन भी आया। जहां से बुलाया था स्किल्ड लेबर वहां घंटे के हिसाब से काम करता था। हमारे यहां इसका एक घंटा पूरा हो गया था, यहां आधा घंटा काम करके, तो बस वह चला गया। हैंडी मैन ने कहा," स्किल का काम उसने कर दिया है। आप मेरी थोड़ी मदद कर देंगे तो बाकि मैं कर दूंगा।" क्योंकि टीवी भारी और बड़ा था, उठाने में उसकी मदद की। उसका काम और व्यवहार देख कर फिर उससे बाकि काम तय कर लिया जैसे बिजिट, पर्दे की रॉड आदि लगवाना। उसने समय दिया और हमारे काम में लगने वाले सामान की लिस्ट दे दी। हमने होम डिपो से उसके द्वारा बताया सब सामन ले लिया। जो स्क्रू वगैरा समझ नहीं आए, उसको लाने को कह दिया। उसके बताइए दिन और समय पर वो अपने सब टूल्स, पॉवर ड्रिल आदि लेकर वह आ गया और अपने काम में लग गया। चुपचाप अपना काम करता रहा। मशवरा भी अच्छा देता! जैसे हमने एक टॉयलेट की कैबिनेट के बारे में उसे बनाने को कहा तो उसने जवाब दिया,"मैं आपको इसका नाप देता हूं। आप होम डिपो में बनी बनाई देख लीजिए, वहां सस्ती पड़ेगी। मैं फिट कर दूंगा। अगर नहीं मिली तो मैं बना दूंगा, मेरी बनाई बहुत महंगी पड़ेगी।" कुछ घंटे काम के उसने  $550 लिए जबकि उसने समय ज्यादा दिया था। अगर लॉक खराब हो गया तो लॉक स्मिथ का डेढ़ सौ डॉलर विजिटिंग चार्ज और $50 रिपेयर !!

क्रमशः





Saturday, 19 July 2025

बच्चे का पुस्तक प्रेम! नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


उत्कर्षनी को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक है। किताब हाथ में लेते ही पढ़ कर छोड़ती थी। गीता भी पढ़ने की शौकीन है। मैंने दित्त्या को दो किताबें दीं। अभी उसे अक्षर ज्ञान भी नहीं है। प्री स्कूल खत्म किया है, अब समर कैंप में जाती है। पर इन किताबों को अपनी कार सीट पर बैठे किताबें के पेज पलटती हुई पार्क में गई। वहां भी बच्चों का साथ और झूलों का आकर्षण भी उसका पुस्तक मोह भंग नहीं कर पाया। क्रमशः





Friday, 18 July 2025

घर की सेटिंग में प्रयोग होने वाले समान और पार्ट्स लिए होम डिपो !! Home Depot!! अमेरिका प्रवास!! नीलम भागी

 


एक ही छत के नीचे सब कुछ पेच से लेकर पेचकस,  बिजली, लकड़ी, सैनिटरी, पेंट जो कुछ भी घर में लगता है सब। अगर दिमाग में करने के लिए कुछ फितूर है तो उसे करने के लिए भी सब उपलब्ध है। जाओ और लो। लेना है आपकी मर्ज़ी का, लिखी कीमत चुकानी होगी। पर यहां कोई दिमाग़ चटवाने को उपलब्ध नहीं होगा। हां आप एक्सचेंज कर सकते हैं। डाइनिंग टेबल चाहिए तो यहां से ले आओ। घर जाकर पैकिंग खोलो फिट करवा लो या कर लो।

https://www.instagram.com/reel/DMP05Kgxz_B/?igsh=MmZpMHY2dG93enM0











  

   क्रमशः 

Wednesday, 16 July 2025

गार्डनिंग के शौकीनों के लिए होम डिपो !! Home Depot!! अमेरिका प्रवास!! नीलम भागी

 


गार्डेनिंग की शौकीन उत्कर्षनी का पिछला घर चौथी मंजिल पर था लेकिन वहां भी वह container gardening करती थी। नए घर में वह अपने सभी गमले लेकर आई और कोकोपीट की ब्रिक्स भी। क्योंकि बालकनी में रखने वाले गमले हल्के होने चाहिए इसलिए कोकोपिट का प्रयोग वह बहुत करती थी। गीता और दित्या को समर कैंप में छोड़ कर आते ही, वह और राजीव घर की सेटिंग में लग जाते। इस काम में मैं उनकी कोई भी मदद नहीं कर सकती थी। मुझे बस पौधों के पास, लाजवाब मौसम में बैठना अच्छा लगता है। पौधे तो उगने और बढ़ने में समय लेते हैं बाकि काम तो चलता ही रहेगा। यह सोच कर, आज हम Home depot गए। यहां एक ही जगह पर गार्डन से संबंधित हर चीज मिल रही थी। गार्डन को सजाने के लिए लाइट आदि भी। यहां आकर मुझे लगा कि कहीं भी बागवानी के उपयोग की वस्तु के लिए घूमने की, इधर-उधर धक्के खाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

https://www.instagram.com/reel/DMLs_Yhhnxm/?igsh=MTh3bTk0cng2NnA2aw==

   क्रमशः 












Tuesday, 15 July 2025

डिलीवरी बॉय रोबोट!! Delivery boy Robot!! अमेरिका प्रवास!! नीलम भागी

 







फुटपाथ पर रोबोट जा रहा था। मैं उसे हैरानी से देख रही थी। यह देख कर उत्कर्षनी ने बताया कि यह डिलीवरी करता है। इसे टिप भी नहीं देना पड़ता। तकरीबन घर से बाहर प्रति दिन दो बार तो निकलती ही हूं तो रोबोट दिखता ही है। यह हमेशा फुटपाथ पर ही चलता है और 🚦 पर ही सड़क पार करता है। किसी 🤖 पर नारंगी झंडा भी लगा होता है।





   क्रमशः 

Sunday, 13 July 2025

पहला दिन लॉस एंजिल्स में , अमेरिका प्रवास!!नीलम भागी

 


भयंकर गर्मी से यहां पहुंची तो सबसे पहले यहां के मौसम से मन खुश हो गया। ठंडी हवा और अच्छी धूप  जिससे धूप जरा भी बुरी नहीं लग रही थी। बल्कि अच्छी लग रही थी। दित्त्या ने तो मेरा हाथ ही नहीं छोड़ा। उत्कर्षनी बोली," मां आप सोना नहीं, बस आठ बजे आप डिनर करके सोना। आप कल उठोगी तो जेट लॉक से बच जाओगी। कल दिन भर शॉपिंग में व्यस्त रखेंगे फिर सब नॉर्मल।" दित्त्या को कहा कि नानी को सोने मत देना। वो तो वैसे भी मुझे एक मिनट के लिए भी नहीं छोड़ रही थी। अपने हाथ से खाने वाली जो भी खा रही थी, मेरे हाथ से खा रही थी। उत्कर्षनी लाजवाब कुक है। नए घर की सेटिंग में अति व्यस्त होते हुए भी, उसने वेज और नॉन वेज दोनों खाने बनाए। एयरपोर्ट से गाड़ी पर ही बैठते ही उसने खाने के लिए मुझे बुरिटो (मेक्सिकन फूड,) दिया। लैंड करने से पहले ही लंच सर्व हुआ था। इसलिए मुझे भूख नहीं थी। उसने सोचा कि मैं कल से बाहर का खा रही हूं इसलिए मेरे लिए गोभी वाले चावल और टोमाटो रसम बनाया।  डिनर करके मैं सोने आई। मेरे एक तरफ़ गीता लेटी, दित्त्या ने मुझ पर कब्जा कर लिया है इसलिए गीता मेरे साथ नहीं लेट सकती वो हम दोनों के बीच में लेटी। मैं तो गहरी नींद सो गई। सुबह मैं उत्कर्षनी के पौधों के पास जाकर बैठी।  मुझे वहीं ब्रेकफास्ट, चाय के साथ उत्कर्षनी ने मुझे बुरिटो दिया। इतना बड़ा तो मैं नहीं खा सकती थी इसलिए आधा लिया। ये बहुत स्वाद पर तीखा नहीं और पौष्टिक आहार है। ये वेज था तो इसमें पनीर, मशरुम, सब्जियां आदि भरी हुई थीं।


गीता दित्त्या दोनों समर कैंप के लिए तैयार हुईं । मैं उनके साथ चल दी क्योंकि मुझे तो लॉस एंजिल्स से परिचय करना है।

   क्रमशः