Search This Blog

Showing posts with label #Handyman. Show all posts
Showing posts with label #Handyman. Show all posts

Thursday, 24 July 2025

कारीगर और कुशल कारीगर नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


जिसने कभी बल्ब 💡 भी न बदला हो, वह यहां आकर अपने घर के छोटे छोटे काम करने लग जाता है। मसलन आपने डाइनिंग टेबल पसन्द की। डिपो में आपको एक बॉक्स मिल जाएगा, जिसमें उसके सब भाग होंगे। बेसिक औजार तो मान कर चलते हैं कि आपके पास होंगे ही। उसकी फ़िटिंग में कोई विशेष प्रकार का औजार होगा तो वह साथ में मिलता है, नट बोल्ट भी और कैसे असेम्बल करना है, उसके नक्शे का प्रिंट भी, जिसे देख कर आप डाइनिंग टेबल तैयार कर सकते हैं। ये सब करते हुए आप अपने कुछ घरेलू कामों के कारीगर बन ही जाते हैं। 100" का टीवी फिट करवाना था। Skilled labour के साथ हैंडी लेबर भी भेजा जो लगभग सभी तरह के काम डॉलर तय करके कर देता है। लगभग तीस डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से। उसे फिट करने के लिए स्किल लेबर के साथ हैंडीमैन भी आया। जहां से बुलाया था स्किल्ड लेबर वहां घंटे के हिसाब से काम करता था। हमारे यहां इसका एक घंटा पूरा हो गया था, यहां आधा घंटा काम करके, तो बस वह चला गया। हैंडी मैन ने कहा," स्किल का काम उसने कर दिया है। आप मेरी थोड़ी मदद कर देंगे तो बाकि मैं कर दूंगा।" क्योंकि टीवी भारी और बड़ा था, उठाने में उसकी मदद की। उसका काम और व्यवहार देख कर फिर उससे बाकि काम तय कर लिया जैसे बिजिट, पर्दे की रॉड आदि लगवाना। उसने समय दिया और हमारे काम में लगने वाले सामान की लिस्ट दे दी। हमने होम डिपो से उसके द्वारा बताया सब सामन ले लिया। जो स्क्रू वगैरा समझ नहीं आए, उसको लाने को कह दिया। उसके बताइए दिन और समय पर वो अपने सब टूल्स, पॉवर ड्रिल आदि लेकर वह आ गया और अपने काम में लग गया। चुपचाप अपना काम करता रहा। मशवरा भी अच्छा देता! जैसे हमने एक टॉयलेट की कैबिनेट के बारे में उसे बनाने को कहा तो उसने जवाब दिया,"मैं आपको इसका नाप देता हूं। आप होम डिपो में बनी बनाई देख लीजिए, वहां सस्ती पड़ेगी। मैं फिट कर दूंगा। अगर नहीं मिली तो मैं बना दूंगा, मेरी बनाई बहुत महंगी पड़ेगी।" कुछ घंटे काम के उसने  $550 लिए जबकि उसने समय ज्यादा दिया था। अगर लॉक खराब हो गया तो लॉक स्मिथ का डेढ़ सौ डॉलर विजिटिंग चार्ज और $50 रिपेयर !!

क्रमशः