Search This Blog

Showing posts with label #Noida Media Club. Show all posts
Showing posts with label #Noida Media Club. Show all posts

Monday, 3 November 2025

सीढ़ी के साथ ग्रिल किस लिए!! नीलम भागी Grill with ladder for what! Neelam Bhagi

 


जब भी सीढ़ियां बनवाते हैं तो उसके साथ ग्रिल तो लाज़ मी लगाई जाती है क्योंकि ग्रिल सीढ़ियों से गिरने से बचाती है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को. इस ग्रिल को बनाने के लिए मजबूती पर भी बहुत ध्यान दिया जाता है. ताकि जो इसका सहारा लेकर सीढ़ी चढ़ता या उतरता है, अगर किसी कारणवश मसलन बैलेंस बिगड़ने की समस्या के कारण, वह गिरने लगता है तो वह इसे मजबूती से पकड़ लेता है और दुर्घटना से बच जाता है. अगर यह मजबूत नहीं होगी तो यह उखड़ के उसके हाथ में आ जाएगी और व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा. पहले मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती थी. एक्सीडेंट का कष्ट भुगतने के बाद इन बातों पर ध्यान जाता है. मसलन खूबसूरत ग्रिल होगी, उसके साथ बड़े-बड़े गमले सजा दिए जाते हैं. गमले लगाने का जिसका भी आईडिया होता है, वह यह क्यों नहीं सोचता कि व्यक्ति ग्रिल कैसे पकड़ कर चढ़ेगा और उतरेगा. ग्रिल लगाने का फायदा ही क्या होगा! धन का नुकसान न. गमले तो दीवार के साथ वैसे भी लग जाएंगे.

ग्रिल बनाने के लिए पहले सुंदरता और मजबूती के हिसाब से डिजाइन सोचा जाता है फिर बनवाई जाती है फिर उसको लगवाना. यानि जिस मकसद के लिए ग्रिल लगाई जाती है वो तो बेकार हो गया न. इतना धन खर्च करके उसके आगे गमले लगा दिए जाते हैं. ठीक है जिन्हें ग्रिल की जरूरत नहीं है, वे न इस्तेमाल करें लेकिन कुछ लोगों का तो ग्रिल आत्मविश्वास होता है और वे उसके बराबर चढ़ते उतरते हैं ताकि जरूरत पड़े तो झट से उसको पकड़ कर गिरने से बचें. कुछ स्थानों पर तो मैंने देखा जहां पर ढाल है वहां पर ग्रिल के बाजू में कारपेट लगा दिया जाता है ताकि कोई गिरे नहीं और अगर गिरे तो ग्रिल का सहारा ले ले.

सीढ़ी के साथ ग्रिल लगाना एक अच्छा विचार है, जो सुरक्षा, स्थायित्व और सौंदर्य को बढ़ाता है पर उसके आगे गमले लगाने वाले!!






Thursday, 16 October 2025

नोएडा मीडिया क्लब ने मनाया दीपावली मिलन समारोह*

 


नोएडा मीडिया क्लब द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने किया। क्लब के सदस्य पत्रकारों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि “दीपावली हमारी आस्था, परंपरा और सांप्रदायिक सद्भाव का अद्भुत संगम है। दीपावली रोशनी का पर्व है और दीपक प्रकाश का प्रतीक है, जो अंधकार को दूर करता है। दीया हमारे जीवन की रोशनी, सीख और आशा का प्रतीक है। यह हर्ष और उल्लास का त्योहार है।”कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका डॉ. बबीता शर्मा ने अपने मनमोहक भजनों से कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। उपस्थित अतिथियों ने उनके भजनों का आनंद लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इस मौके पर नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन एवं उनकी टीम, समाजसेवी एवं उद्योगपति पीयूष द्विवेदी, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन, बाबा बालक नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर धीरज जी महाराज, शिव शक्तिपीठ के यश जी महाराज, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, राणा यशवंत, संजय गिरी, राजनीतिक विशेषज्ञ सुनील कौशिक, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदेश भाटी, समाजसेवी यू. के. भारद्वाज, नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद एवं एसीपी प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, रविकांत मिश्रा, अमित त्यागी, नीता बाजपेई, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, यतेन्द्र शर्मा, पुरुषोत्तम नागर, सपा नेता राघवेंद्र दुबे, सुभाष भाटी, आरएलडी से विजेंद्र यादव सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों और पत्रकारों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और समाज में आपसी सद्भाव, एकता और प्रकाश फैलाने का संकल्प लिया।

https://www.instagram.com/reel/DP4T1pNkzGS/?igsh=MWttaXVreGo3aGExeQ==

*नोएडा मीडिया क्लब*







Monday, 16 December 2024

नोएडा मीडिया कप 2024 सीजन-2 का शानदार समापन, एक्टिव एनजीओ ने जीती खिताबी जंग हरवीर सिंह Harvir Singh

 


नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित नोएडा मीडिया कप 2024 सीजन-2 का शानदार समापन शनिवार को हुआ। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एनईए और एक्टिव एनजीओ की टीमों के बीच एक रोमांचक संघर्ष देखने को मिला, जिसमें एक्टिव एनजीओ की टीम 105 रनों से जीत हासिल कर चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल थीं, जिनमें नोएडा मीडिया क्लब, ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब, नोवरा, फोनरवा और नेटवर्क-10, उज्जवल उन्नति जैसी टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एक दिलचस्प और प्रतियोगी मैच साबित हुआ, जिसे एक्टिव एनजीओ ने बड़ी जीत के साथ खत्म किया। 




एक्टिव एनजीओ ने खड़ा किया 289 रनों का विशाल लक्ष्य 

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर एनईए की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। एक्टिव एनजीओ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस शानदार पारी में कृष्ण यादव ने 49 गेंदों पर 122 रन बनाए, वहीं योगेश यादव ने 28 गेंदों में 63 रन बनाकर अपनी टीम का कुल स्कोर बढ़ाया। इसके अलावा, रोहित यादव ने मात्र 15 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एनईए की गेंदबाजी में अंकित, हेमंत, आबिद और वीरू ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन एक्टिव एनजीओ की टीम के बल्लेबाजों के सामने उनकी गेंदबाजी थोड़ी फीकी साबित हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनईए की टीम ने पूरे मैच के दौरान संघर्ष किया, लेकिन वे सिर्फ 14.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी। एक्टिव एनजीओ ने इस तरह से 105 रनों से जीत दर्ज की और नोएडा मीडिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। 

विजेता और उपवेजिताओं को किया पुरस्कृत 

फाइनल मैच में कृष्ण यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि प्रदेश नेय्यर को 'फाइटर ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया। टूर्नामेंट में सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए रोहित यादव को 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' और अंकित गुप्ता को 'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज' का पुरस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में उद्योगपति डॉ. पीयूष द्विवेदी, एनएईसी के चेयरमैन ललित ठुकराल, उद्यमी डीडी तिवारी और मदरलैंड अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. बबित कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। नोएडा मीडिया क्लब की खेल समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी और महासचिव लोकेश चौहान ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, सुधीर श्रीवास्तव, वीके सेठ, नीरू शर्मा, रज्जन तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, रंजन तोमर और अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।












Sunday, 18 August 2024

नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार फोटो प्रदर्शनी

 


*सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया नोएडा मीडिया क्लब की पत्रकार फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन*

नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार फोटो प्रदर्शनी का आज सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। इस विशेष अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने विभिन्न पत्रकारों द्वारा खींची गई तस्वीरों का अवलोकन किया और उनकी कला की प्रशंसा की।

इस प्रदर्शनी में नोएडा दिल्ली एनसीआर के  24 फोटो जर्नलिस्ट द्वारा कैद किए गए समाज, राजनीति, और संस्कृति के विविध पहलुओं को उजागर करने वाली छवियों को प्रदर्शित किया गया है। डॉ. महेश शर्मा ने पत्रकारों की इस अभूतपूर्व रचनात्मकता और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें समाज के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर मिलता है। इन तस्वीरों में न केवल खबरें हैं, बल्कि समाज का प्रतिबिंब भी है।"

*भाग लेंगे दिल्ली एनसीआर के 24  फोटोजर्नलिस्ट नाम*

सौरभ राय, ईश्वर चन्द, सुनील घोष,मनोहर त्यागी, सुशील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, रमेश शर्मा,रवि यादव, अमित शुक्ला,लाल सिंह, राजन राय,अभिनव चौधरी, वीरेंद्र सिंह,नीरज कुमार, विजय पांडे,सतीश कौशिक,राउल ईरानी, राजवंत रावत,हिमांशु सिंह,श्रीकांत सिंह,हरीश त्यागी,एन के दास,चंद्रदीप कुमार के आसिफ।

*प्रदर्शनी में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने की इस कला और दृष्टिकोण की भरपूर प्रशंसा की।*

पूर्व फोटो एडिटर एसएन सिन्हा  पूर्व फोटो एडिटर संदीप शंकर, विजुअल डायरेक्टर इंडिया टुडे निलंजन दास,पूर्व फोटो एडिटर जगदीश यादव,पूर्व फोटो एडिटर रवि बत्रा,ने फोटो प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए सभी फोटो की भरपूर प्रशंसा की साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर  विनोद शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) , अनिल चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार) ,मोहम्मद आजाद(वरिष्ठ पत्रकार), पंकज पाराशर (वरिष्ठ पत्रकार) रिंकू यादव  (कार्यालय अध्यक्ष नोएडा मीडिया क्लब) इकबाल चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार), जेपी सिंह (वरिष्ठ पत्रकार), हरवीर चौहान (वरिष्ठ पत्रकार), मोहम्मद बिलाल, अरुण सिन्हा, मुकेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित थे।












Monday, 2 October 2023

नोएडा मीडिया क्लब पुनः निर्मित भवन का लोकार्पणनीलम भागी

 



दो अक्तूबर सुबह 8:30 बजे नोएडा मीडिया क्लब #NoidaMediaClub पुनः निर्मित भवन का लोकार्पण, हमारे वरिष्ठ सदस्यों ने किया। गांधी जयंती की शुभकामनाएं