बच्चे को पानी, मिट्टी और रेत में खेलना बहुत पसंद होता है। उत्कर्षनी ने बताया कि यहां हर पार्क में झूले रेत में ही लगे हैं। देखा तो कोई भी झूला बिना रेत के नहीं, पार्क में सब झूले रेत में हैं। बच्चों को चोट लगने का डर नहीं। झूलते हुए जान के गिरते हैं। रेत में खेलने के लिए दित्त्या भी यही करती है। नीलम भागी अमेरिका प्रवास