Search This Blog

Showing posts with label #losangeles. Show all posts
Showing posts with label #losangeles. Show all posts

Friday, 19 September 2025

साइकिल के साथ एक बाल ट्रेलर! अमेरिका प्रवास A child trailer with a bicycle! Migration to अमेरिका! नीलम भागी

 


शनिवार को कुलवर सिटी पार्क में कम से कम 3 घंटे बिताते थे. गीता के कुंग फू की क्लास होती है. वह 2 घंटे उसमें रहती फिर आकर पार्क में झूलों में मर्जी से खेलती. दित्या, उत्कर्षनी और मैं पार्क में बैठते. दित्त्या झूलती. मैं और उत्कर्षनी अपने-अपने कामों में लग जाते थे. वह कॉल लेना और पढ़ना करती. मैं लोगों को देखना आदि करती. कभी राजीव आते तो उत्कर्षनी घर रहती और अपना लेखन निपटाती. यहां पार्क बहुत हैं और रिहायशी समिति के वॉकिंग डिस्टेंस में है. लेकिन छोटे बच्चों के साथ पैदल नहीं आया जा सकता. लोग फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं इसलिए साइकिल पर पति-पत्नी में से कोई भी या कभी-कभी पूरा परिवार भी दिखता है. जो नहीं आता है, वह अपने काम निपटाता है. दूसरा साइकिल चलाते हुए छोटे बच्चों के लिए साइकिल के पीछे एक चाइल्ड ट्रेलर लगा होता है, उसमें बच्चे को और उसका जरूरी सामान रख कर पार्क में आ जाते हैं. बच्चा भी खुश रहता है सड़क के नजारे देखा हुआ पार्क में आता है रंग-बिरंगे झूलों पर बच्चों की किलकारियां सुनकर खुश होता है. एकल परिवार है इसलिए पति-पत्नी के काम में कोई अंतर नहीं है. आपसी सहयोग से काम होता है. अगर बच्चा पापा के साथ आया है तो वहीं उसका खाना, पीना, ख़िलाना, नैपी बदलना करता है. थक कर बच्चा सो भी जाता है.  साइकिल  के पीछे बहुत मजबूती से चाइल्ड ट्रेलर साइकिल द्वारा खींचे जाने के लिए डिजाइन किया गया एक उपकरण, जिसका उपयोग आमतौर पर छोटे बच्चों को ले जाने के लिए किया जाता है, ताकि वे साइकिल चालक के साथ चल सकें। 👍



Tuesday, 9 September 2025

सांता मोनिका बीच लॉस एंजिल्स के पास एक प्रसिद्ध समुद्र तट Santa Monica Beach, a famous beach near Los Angeles Neelam Bhagi नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


सांता मोनिका बीच लॉस एंजिल्स के पास एक प्रसिद्ध समुद्र तट है, जो अपनी सुंदरता और मनोरंजन गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यह समुद्र तट 3.5 मील लंबा है और इसमें पार्क, पिकनिक क्षेत्र, प्लेग्राउंड, लाइफगार्ड स्टेशन, बाइक रेंटल और वॉलीबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं हैं। सागर स्नान के बाद , यहां शॉवर ले सकते हैं। वाशरूम तो यहां साफ ही होते हैं। उत्कर्षनी मुझे सब कुछ दिखाती और बताती रहती। दूर-दूर तक कहीं भी कचरे का टुकड़ा नहीं होता है।

https://www.instagram.com/reel/DOXr2UCkVfj/?igsh=bHFzMHBrYThwNGs3












Saturday, 26 July 2025

स्ट्रीट पार्किंग! नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


पार्किंग स्टैंड के अलावा जिन सड़कों पर पार्किंग अलाउड है, वहां सड़क केे किनारे मीटर लगे हुए हैं। वहां आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं। आप मीटर में 25 सेंट डालकर, 15 मिनट तक पार्किंग कर सकते हैं। जो बहुत व्यस्त जगह हैं वहां 8 मिनट है। यदि कार्ड से करेंगे, तो $2 लगेंगे।  वहां पर भी बोर्ड लगा होता है जिस पर पार्किंग के  नियम कायदे लिखें हैं। लोग सभ्य हैं। कोई किसी के गेट के आगे पार्किंग नहीं करता है। न ही साईकिल और पैदल पथ पर अतिक्रमण है।

क्रमशः  





Sunday, 20 July 2025

बच्चों की पसंद का खेल! नीलम भागी अमेरिका प्रवास




 बच्चे को  पानी, मिट्टी और रेत में खेलना बहुत पसंद होता है। उत्कर्षनी ने बताया कि यहां हर पार्क में झूले रेत में ही लगे हैं। देखा तो कोई भी झूला बिना रेत के नहीं, पार्क में सब झूले रेत में हैं। बच्चों को चोट लगने का डर नहीं। झूलते हुए जान के गिरते हैं। रेत में खेलने के लिए दित्त्या भी यही करती है। नीलम भागी अमेरिका प्रवास 








Friday, 18 July 2025

घर की सेटिंग में प्रयोग होने वाले समान और पार्ट्स लिए होम डिपो !! Home Depot!! अमेरिका प्रवास!! नीलम भागी

 


एक ही छत के नीचे सब कुछ पेच से लेकर पेचकस,  बिजली, लकड़ी, सैनिटरी, पेंट जो कुछ भी घर में लगता है सब। अगर दिमाग में करने के लिए कुछ फितूर है तो उसे करने के लिए भी सब उपलब्ध है। जाओ और लो। लेना है आपकी मर्ज़ी का, लिखी कीमत चुकानी होगी। पर यहां कोई दिमाग़ चटवाने को उपलब्ध नहीं होगा। हां आप एक्सचेंज कर सकते हैं। डाइनिंग टेबल चाहिए तो यहां से ले आओ। घर जाकर पैकिंग खोलो फिट करवा लो या कर लो।

https://www.instagram.com/reel/DMP05Kgxz_B/?igsh=MmZpMHY2dG93enM0











  

   क्रमशः 

Sunday, 13 July 2025

बिना ड्राइवर के टैक्सी Self drive taxi लॉस एंजिल्स में , अमेरिका प्रवास!! नीलम भागी

 






 सिग्नल पर बाजू की लेन में एक सफ़ेद गाड़ी रुकी। जिसमें सवारी तो थी पर ड्राइविंग! राजीव जी ने बताया कि यह सेल्फ ड्राइविंग टैक्सी है। यह देख बहुत हैरानी हुई!! #losangeles ,

https://www.instagram.com/reel/DL9BT-Vxr3p/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==

   


क्रमशः