Search This Blog

Showing posts with label #Peace Park. Show all posts
Showing posts with label #Peace Park. Show all posts

Thursday 21 December 2023

गुरु शिखर चोटी से पीस पार्क माउंट आबू की यात्रा भाग 8 नीलम भागी

 


गुरु शिखर चोटी से अब हम पीस पार्क #PeacePark की ओर चल पड़े। 8 मई का दिन, गर्मी बढ़ने लगी थी। चटक धूप थी। मार्ग में कटीले पेड़ पौधे नागफनी कैक्टस आदि लगे हुए थे। बहुत अच्छी पत्थर काट के सीढ़ियां बस्ती को जाती दिखती थीं।   अच्छे स्लोगन लिखे हुए थे। शूटिंग प्वाइंट पर भी पर्यटक थे। पीस पार्क की सुंदरता देख कर आश्चर्यचकित थी। हरियाली और फूल, चमकदार स्वस्थ पौधे , नाम को सार्थक कर रहे थे "पीस पार्क"। घूमते हुए एक ऐसा स्थान आया जो दीवारों रहित, चारों ओर  से लताओं से ढका था। बीच में बैठेने का स्थान, वहां चाय, कॉफी, नींबू पानी फीका मीठा रखा था । उस लता कुंज में बैठकर पीते  ही स्फूर्ति आ गई। पर वहां बैठना बहुत अच्छा लग रहा था। मैं तो उसे जगह को ऑक्सीजन चैंबर कहूंगी ।पीस पार्क को निहारते हुए बाहर निकले तो वहां बांसुरी वादक अपनी मस्ती में बांसुरी बजा रहा था। क्रमशः