Search This Blog

Showing posts with label Geeta. Show all posts
Showing posts with label Geeta. Show all posts

Monday, 17 February 2020

किताबों की दुनिया, भारतीय दृष्टिकोण और ज्ञान परंपरा भाग 7 नीलम भागी Bhartiye Drishtikon Aur Gyan ke Parampera part 7 Neelam Bhagi

  उत्कर्षिनी के चालीस दिन की होने पर उसे अपने मंदिर में माथा टिकाया, उसके  बाद मैं उसे बड़ेे मामा के कमरे में लेकर गई। उसे किताबे दिखाईं, वो टुकर टुकर किताबों को देख रही थी और मुझे लग रहा था कि वह उस  जगह से परिचित है। उसके जन्म से पहले मेरा सारा दिन उन किताबों में ही व्यतीत होता था। मुझे पंजाब मे टीचर की नौकरी के लिए दसवीं का पंजाबी का इम्तहान देना था। अब मैं पंजाबी पढ़ने लगी और परीक्षा की तैयारी करने लगी। मैं पढ़ती, ये उसी कमरे में शांति से सोती रहती। आठ महीने की बेटी लेकर मैं दिल्ली आ गई। बच्चों को पढ़ाती, उनके साथ ये पता नहीं कब पढ़ना सीख गई। मेरी मजबूरी समझकर, ये किताबों की दुनिया में मस्त हो गई। पहले बी.सी.रॉय. फिर ब्रिटिश और अमेरिकन लाइब्रेरी की मेम्बरशिप ली हुई थी। मैं साहित्य एकाडमी से दो किताबें लाती। दिन भर मैं व्यस्त रहती ,उन्हें अम्मा पढ़ती। रात को उत्कर्षिनी पढ़ते हुए सो न जाये, उन किताबों को मैं पढ़ती। दिन भर की थकी, मैं ही पढ़ते हुए सो जाती। अब हंसते हुए  उत्कर्शिनी बताती है कि आपके सोने के बाद वह उनको भी पढ़ जाती थी। मेरी बेटी क्या पढेगी? ये निश्चित मैंने किया, बेटी की रूचि नहीं देखी। बारहवीं तक उसे मैथ और बायोलॉजी दोनों सब्जेक्ट लेकर दिए, ये सोच कर कि मेडिकल में आ गई तो डॉक्टर बन जायेगी। इंजीनियरिंग के एंट्रेंस में आ गई तो इंजिनियर बन जायेगी। मैं इन प्रतियोगिता परीक्षाओं के आसपास से गुजरीं होती तो मुझे पता होता कि दो जगह तैेयारी करना कितना मुश्किल था!!  बेटी है न, आज्ञा दे दी। पढ़ने की उसे आदत थी, वो मेहनत करने लगी। आज लगता है कि मैं कितनी गलत थी!!  उसने मेरी इच्छानुसार इंजीनियरिंग की, एमबीए  किया। वहाँ जी़ नेट वर्क मीडिल ईस्ट में उसका कैंपस सलैक्शन हो गया था। सारे गामा पा मीडिल ईस्ट और पाकिस्तान सीजन टू में सीनियर मैनेज़र प्रोग्रामिंग, नॉर्थ अफ्रीका एंड पाकिस्तान , बीबीसी का माई बिग डीसीजन की स्क्रिप्ट राइटरं, पाँच साल में चार नामी शो दिए। फिर सब छोड़ कर फिल्म मेकिंग का र्कोस करने एन.वाई. एफ..ए. लॉस एजिंल्स अमेरिका चली गई। जो अब तक कमाया था, सब लगा दिया। वापिस आने पर जी़ ने जॉब कन्टीन्यू करने को कहा। पर ये मुंबई आ गई। संजय लीला भंसाली 2010 में फ्रीमैंटल इण्डिया के शो एक्सफैक्ट में दस महीने तक जज बने थे। वहाँ पर  उत्तकर्षिणी एसोसिएट क्रियेटिव डायरेक्टर थी।संजय लीला भंसाली ने प्रतिभागियों को जज करने के साथ उत्तकर्षिणी को भी जज कर लिया और उससे कहा कि इस शो के समापन के बाद तुम मुझसे मिलोगी। उत्तकर्षिणी का इण्डिया गौट टेलैंट के साथ कांट्रैक्ट था। उस शो के खत्म होते ही उसने संजय लीला भंसाली को फोन किया। उन्होंने उसे तुरंत बुलाया, भंसाली प्रोडक्शन में नियुक्त किया। संजय लीला भंसाली को वह अपना गुरु मानती है क्योंकि उन्होंने  उसे समझाया कि तुम अपने विचारों और शब्दों को लेखन में उतारो। लिखते समय ये मत सोचो कि तुम्हारा लेखन कैसा बिजनैस करता है। और ’गोलियों की रासलीला रामलीला में उत्तकर्षिणी इस फिल्म की एसोसियेट डायरेक्टर थी। अत्यंत सफल, बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न फिल्म निर्माता सुभाष घई की मुक्ता आट्स प्राइवेट लिमिटेड में उत्तकर्षिणी हैड स्टोरी डवलपमैंट के पद पर रही। नामी प्रॉडक्शन के शो में स्क्रिप्ट राइटिंग, स्क्रिप्ट कंसल्टैंट रही। फिर ये अमेरिका चली गई। अब हॉलीवुड में बहुत व्यस्त लेखिका है।
     उत्कर्षिनी की बेटी के जन्म पर मैं बहुत खुश थी और उस साल गीता की 5151वीं जयंती भी थी। हमने उसका नाम गीता रख दिया। क्योंकि हमारी भावना है कि  भारतीय दृष्टिकोण और ज्ञान की परंपरा को हमारी बेटियां आगे बढायेंगी। निरंतर संघर्ष से जीवन को उचाइयों पर ले जाना, यही धर्म है। यही सच्चा कर्म है। हमें हमारे पूर्वजों ने बेटी बेटे में फर्क करना नहीं सिखाया। समाप्त   

Saturday, 9 November 2019

शादी के लिये परफैक्ट मैन !!विदेश को जानो, भारत को समझो घरोंदा Videsh Ko Jano, Bharat Ko Samjho GHARONDA Part 15 नीलम भागी



  उस दिन वो बहुत सुंदर लग रही थी| वह बोली,” चेंज करके आती है।अब आते ही  उसने मुझसे ही प्रश्न किया,” क्या मुझे शादी के लिये परफैक्ट मैन मिल जायेगा? मैं उसके परफैक्ट मैंन की परिभाषा नहीं जानती थी। मैं बोली,’’हमारे यहाँ तो एक ही परफैक्ट मैन रहे हैं, वो हैं श्री कृष्ण। जिन लड़कियों को परिवार पति नहीं उपलब्ध करा सकता, वे श्रीकृष्ण को अपना प्रिय मान कर अपने को उसकी गोपियाँ समझती हैं, जो उन्हें प्रियतम समझती हैं वे अपने को राधा मान लेती हैं। जो भक्ति में होती है वह मीरा बन जाती है। अध्यात्म में ही आनंद की अनुभूति शायद उन्हें होती है। भक्ति में लीन होने के कारण  वे कोई तर्क नहीं करतीं| इसे अपनी नियति मान लेती हैं। तुम जैसी लड़की जिसे घड़ने में किसी का योगदान नहीं है। जो कइयों को रोजगार देती है। तुम्हें तो परिवार बढ़ाना ही चाहिए। ये सुनते ही वह मेरा हाथ पकड़ कर, अपनी लाइब्रेरी में ले गई| वहां इंग्लिश में गीता देख कर, मेरे मुहं से निकला,”तुम भी गीता पढ़ती हो!!उसने गीता को उठाया उसके कवर पर हाथ फेरते हुए बोली,”जब भी इसे पढ़ा, इसमें कुछ नया ही पाया हैफिर मुझसे पूछा,” तुम्हारे प्रफक्ट मैन का मतलब, लार्ड कृष्णा से है न!" मैं हंस पड़ी| अब वह सीढ़ियाँ चढ़ाती मुझे ऊपर ले गई। और बोली,’’ यहाँ मैं आज तक किसी को नहीं लाई। और पहला कमरा उसने अपनी कल्पना में होने वाले बच्चे के लिये तैयार कर रखा था। नवजात बच्चा क्या क्या पहनेगा, उसकी पोशाके मुझे दिखाई। सूती टोपियाँ, दस्ताने सबके साथ क्या क्या और किसलिये पहनायेगी| ये भी बताती भी जा रही थी। पालना, खिलोने बच्चे के उपयोग की ऐसी कौन सी चीज थी  जो उसने वहां नहीं रखीं थी| उसका वात्सल्य भाव चेहरे से टपक रहा था और मेरा दिल उसे देख कर रो रहा था। मैने कहा कि तुम अब परफैक्ट मैन के थोड़े पोइंट कम कर दो, बच्चे के लिये शादी करो| पहले उसे पालने का सुख उठाना। फिर उसे कुछ बनाना। अच्छा इनसान बनेगा तो खुश होना। फिर मैं हंस कर बोली कि तुम्हारे मन का नहीं बना तो तुम्हें कोसने का काम मिल जायेगा। तुम बहुत व्यस्त हो जाओगी वैसे व्यस्त  तो आप अब भी हो। ऐसे ही उम्र निकल जाती है। वहीं उसका बैडरूम था। वहां वह मुझे नहीं लेकर गई| हम नीचे आये शुभरात्री किया। आई तो बेटी को इंतजार करते पाया। कात्या मुले के बच्चे की तैयारी को छोड़ कर, सब मैंने उसे सुनाया और बेटी से कहा कि मैं तेरे लिए लड़का देखना शुरू कर रहीं हूं। अगर उसकी कोई पसंद है तो मुझे बताए। वो बोली,’’अच्छा अब सो जाओ और मुझे भी सोने दो।’’ ऐसा कह कर  वो सो गई| आज मुझे लगा कि महिला चाहे घरेलू हो या करियर वूमनउसके मन से माँ बनने की ललक को कोई नहीं निकाल सकता। और मुझे अपना मध्यम वर्गीय परिवेश याद आने लगा, जहाँ कीमती वस्तुएं माँ अपनी बेटी की शादी के लिए संजोकर रखती है। लाडली बड़ी होती जाती है और परिवार की उसके हाथ पीले करने की चिंता बढ़ती जाती है। क्रमश: