कपूरथला में हमारे ननिहाल के प्राचीन मईया मिश्र मंदिर में, हमारी बहु रानी शीतल सिद्ध जोशी, भगवान की सर्दियों की ऊनी पोशाक नौकरी के साथ समय निकालकर बुनती है और बड़े प्यार से पहनाती है। यह देखकर हमारी 95 साल की अम्मा कह रही हैं," यह हमारी आठवीं पीढ़ी मंदिर की सेवा कर रही है। बंसी वाला इन्हें हमेशा खुश रखे।"