Search This Blog

Friday, 12 April 2019

इन्हें भी तो, हमारी तरह तकलीफ़ होती होगी! नीलम भागी

इन्हें भी तो, हमारी तरह तकलीफ़ होती होगी!
                                                नीलम भागी
बचपन में मैंने एक अंगूठी पहनी थी। मैं बड़ी होती गई। अंगूठी अंगुली में कसती गई। कुछ दिनों बाद वह इतनी कस गई कि अंगूठी अंगुली में घूमती ही नहीं थी। अब मैं साबुन लगा कर उसे उतारना चाहती, तो भी अंगूठी उतरती नहीं थी। मैंने अपनी दादी जी से कहा कि अंगूठी बहुत टाइट है। वे बोली, “कोई बात नहीं अब ये गिरेगी नहीं।” कुछ दिन बाद अंगूठी के दोनो ओर अंगुली सूज गई। अंगूठी बीच में धंस गई। मुझे दर्द सहने की आदत हो गई थी। जब बुखार हुआ तो पिताजी डॉक्टर के पास ले गये। उसने मेरे घरवालों को डाँटा और अंगूठी काटी। अंगूठी कटते ही मैं ठीक होने लगी।
  आज जो हम हराभरा नौएडा देखते हैं, ये हमारे उद्यान विभाग की मेहनत का फल है। 1982 में जब मैं यहाँ रहने आई थी, तो यहाँ पेड़ बहुत ही कम थे। ज्यादातर उद्यान विभाग द्वारा ट्री गार्ड में लगे छोटे-छोटे पेड़ थे। जब आँधी आती थी तो दरवाजे खिड़कियाँ ऐसे  हिलहिल कर शोर करते थे, मानों उन्हे कोई जोर-जोर से पीट रहा हो। कई बार आँधी में पुराने पेड़ गिर जाते थे। उद्यान विभाग के र्कमचारी आँधी खत्म होते ही आते और किसी तरह पेड़ बचाते थे। यदि पेड़ नष्ट हो जाता तो उसकी जगह नया पेड़ लगाते, जैसा वे आज भी कर रहें हैं। अब पेड़ों के कारण वैसी आँधी नहीं आती है। लेकिन..........
  मुझे बहुत दुख होता है जब मैं किसी पेड़ के तने को ट्री गार्ड में जकड़े देखती हँू। मुझे अपना अंगूठी प्रकरण याद आ जाता है। जब तने में ट्री गार्ड को धंसे देखती हूँ। तो सोच में पड़ जाती हूँ कि पेड़ों में जीवन होता है इसलिए इन्हें भी लोहे में जकड़े रहने से तकलीफ होती होगी। पेड़ों की हम पूजा करते हैं। पार्कों में जब मैं भीषण गर्मी, हाड़ कंपाने वाली सर्दी में मालियों को काम करते देखती हूँ, तो मुझे कहीं पढ़ी लाइने याद आ जाती हैं ’’गार्डन में काम करना, माँ प्रकृति की पूजा करना है।’’ इनकी पूजा का ही तो फल है कि हम ग्रीन नौएडा में रह रहें हैं। जैसे सड़क में सूखे पेड़ के बराबर ट्री गार्ड में पौधे, विभाग द्वारा लगाये जाते हैं। वैसे ही आगे भी उम्मीद करती हँू कि ऐसे जकड़े हुए पेड़ों को ट्री गार्डो से मुक्ति मिलेगी।
पेड़ हमारी शान हैं, जीवन की मुस्कान हैं