10 जनवरी, 2023 को अमेरिका में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 समारोह से लौटी उत्कर्षिनी वशिष्ठ का फोन आया। उससे उसकी खुशी नहीं संभल रही थी क्योंकि बात ही ऐसी थी, बताने लगी," जब नाटू नाटू गाने के अवार्ड की घोषणा के साथ स्क्रीन पर गाना दिखाया गया,उस समय जिस खुशी को मैंने महसूस किया , उसे तो मैं आपको बता ही नहीं सकती। भारत के लिए भारतीय सिनेमा के लिए पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतना, यह कितने गर्व की बात है!!"
और मुझे गर्व इस बात का है कि इस समारोह में उत्कर्षिनी और राजीव RRR टीम के साथ मौजूद रहे। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ को गोल्डन ग्लोब्स में दो कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. जिनमें से एक कैटेगिरी में दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म के 'नाटू-नाटू' सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला है।
यहां फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थिएटर की 900 सीटें फुल थीं। ऑडियंस का रेस्पॉन्स भारत की तरह है।
उत्कर्षणी बोली,
एक जीता, हम सब जीते
नीलम भागी
No comments:
Post a Comment