Search This Blog

Monday, 29 July 2024

नवधा फिल्मोत्सव 2024 | Navdha Film Festival 2024

 


नवधा फिल्मोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण 22 जुलाई, सोमवार को प्रेरणा भवन नोएडा में हुआ। नवाधा फिल्मोत्सव का आयोजन विश्व संवाद केंद्र और दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा दोनों मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्मोत्सव में भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था में गोधन के महत्व को दर्शाया गया है। फिल्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। जिसमें प्रथम विजेता को 51000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा द्वितीय एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को भी सम्मानित किया जाएगा। 

    इस अवसर पर श्रीमान महेंद्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पोस्ट अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय आत्मनिर्भरता और मानवीय आदर्शों की आधार है इसलिए वैदिक काल से लेकर आज तक भारतीय लोक जीवन का गौ सेवा और संरक्षण से सीधा संबंध रहा है अब तो देश-विदेश में कई वैज्ञानिक शोध से भी यह सिद्ध हो चुका है कि गाय का व्यापक आर्थिक और पर्यावरणीय महत्व है। प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में गौ माता उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक रही है। यह अनगिनत लोगों के जन जीवन का आर्थिक संबल रही है। ऐसे में गाय के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नवधा फिल्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जिसमें तीन प्रमुख विषय शामिल हैं। पहला पंचगव्य तक चिकित्सा, दूसरा  गौ उत्पाद (कॉस्मेटिक गोबर के विभिन्न वस्तुएं), तीसरा प्राकृतिक खेती में गाय का योगदान। इसके अलावा नवधा फिल्म महोत्सव पोस्ट अनावरण कार्यक्रम में श्रीमान सुशील, नोएडा विभाग के विभाग संघसंचालक और श्रीमान मधुसूदन दादू ,प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के अध्यक्ष सहित आदि लोग उपस्थित रहे। समापन पर पोस्ट के साथ उपस्थित लोगों ने अपने फोटो खींचे। 





-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 01 सितम्बर 2024    


Google Form Link: https://forms.gle/vyeLWEwTZsAfXTRbA


#RSS #NavdhaFilmFestival #Noida #PrernaMedia #DeendayalKamdhenuGaushalaSamiti #Mathura #VSKbraj 


Video Link : https://youtu.be/atjjgqxsPJE

No comments: