मध्यभारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर (अखिल भारतीय साहित्य परिषद से सम्बद्ध) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न किया। जो दिनांक ६ जनवरी २०२४ प्रातः १० बजे से" उद्घाटन सत्र" से लेकर दिनांक ७ जनवरी २०२४ को सायंकाल ५ बजे समापन हुआ। भारत के विभिन्न प्रांतों से आए विद्वानों ने विभिन्न सत्रों में केन्द्रीय विषय " भारत की विश्व को देन" पर चर्चा सत्र हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, श्रीयुत् श्रीधर पराड़कर जी का मार्ग दर्शन, विशेष सानिध्य एवं पाथेय प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में श्री ऋषि कुमार मिश्र , राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद की सभी सत्रों में महती भूमिका रही। इस अवसर पर मध्यभारत प्रांत, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष एवं मध्यभारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव सहित श्री आशुतोष शर्मा महामंत्री मध्य भारत प्रांत,अखिल भारतीय साहित्य परिषद सभी सत्रों में उपस्थित होकर विशेष भूमिका में रहे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अनेक प्रांतो के पदाधिकारी उपस्थित । समाचार, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए। सहभागिता करने वाले सभी साहित्यकारों को हार्दिक बधाई। समाचार संकलन/ संप्रेषण :- राम चरण "रुचिर ", प्रचार-प्रसार मंत्री,मध्यभारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर।🌷🌻💐🌹🌸🌺
No comments:
Post a Comment