Search This Blog

Tuesday, 30 September 2025

जॉली एलएलबी 3 लाजवाब फ़िल्म👍 हास्य, व्यंग और भावनाओं की दमदार कहानी! Jolly LLB 3 is a wonderful film 👍 A powerful story of humour, satire and emotions! Neelam Bhagi नीलम भागी

 


जॉली एलएलबी 3   एक मनोरंजक और विचारोत्तेजक फिल्म है। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी और उनके बीच की केमिस्ट्री है,  सौरभ शुक्ला जज का फिल्म में , किरदार  खूब पसंद आया है तो गजराज राव का शानदार खलनायक का👍 सीमा विश्वास ने चेहरे के भाव से अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है. हुमा कुरैशी और अमृता राव जैसे कुछ कलाकारों को फिल्म में कम मौका मिला है पर कहानी के कारण खला नहीं. फिल्म किसानों के भूमि अधिग्रहण  मुद्दे को उठाती है, लेकिन जरा भी बोझिल होने नहीं देती. फ़िल्म में गंभीर मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया है। फिल्म किसानों के संघर्ष और उनके अधिकारों की लड़ाई को दर्शाती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। साथ ही साथ उनसे ठहाके भी लगवाती है 😃. अनुराग सैकिया, अमन पंत और विक्रम का संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक भावात्मक दृश्य में असर डालता है.

कहानी, संवाद और सुभाष कपूर का निर्देशन भी प्रभावी है। 

कुल मिलाकर, जॉली एलएलबी 3 एक मनोरंजक और विचारोत्तेजक फिल्म है जो मनोरंजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी देती है। हाल में गंभीरता थी, ठहाके थे, तालियां थीं और मोबाइल बिलकुल बंद थे. न ही कोई बीच में उठकर कहीं जा रहा था. अगर आप 'जॉली एलएलबी' सीरीज के फैन हैं, तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। 

No comments: