आपको किसी कारण वश कुछ समय के लिए शहर छोड़ना पड़ता है और आप अपने सामान के कारण महंगा किराया नहीं देना चाहते हैं और न ही अपना सामान बेचना चाहते हैं तो यहां इसका भी विकल्प है। वह है Public storage!! यहां आपकी जरूरत के अनुसार छोटे बड़े कमरे हैं जो आप किराए पर ले सकते हैं। उसमें अपना सामान रख कर जा सकते हैं। जब लौटेंगे तो अपनी पसंद और पब्लिक स्टोरेज में जमा अपने सामान के अनुसार घर लेकर अपना घर फिर से जमा सकते हैं।
क्रमशः