23 जनवरी
सुबह 11 बजे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा
संस्थान द्वारा संचालित, सरस्वती शिशु मंदिर सी ब्लॉक सेक्टर 12 द्वारा नेता सुभाष चंद्र बोस जी की
जयंती बहुत हर्षोल्लास से मनाई गई। विद्यालय में पढ़ने वाले नर्सरी, के. जी तथा पहली कक्षा के
विद्यार्थियों द्वारा पथ संचालन किया गया| जिसमे नन्हे मुन्ने,
तीनों सेनाएँ की वरदी में, सुभाष चन्द्र बोस और आज़ाद हिंद फ़ौज के
नन्हे सिपाही भी बने| विभिन प्रकार की सांस्कृतिक झांकियां थीं। जल, बेटी, पर्यावरण बचाने के नन्हे
मुन्ने हाथ में लिखीं पट्टियां पकडे संदेश दे रहे थे| विभिन्नता में एकता का प्रदर्शन करते विद्यालय के बच्चों
द्वारा बजते बैंड पर कदम ताल करते बच्चों का यह पथ संचालन बहुत ही दर्शनीय था। सड़क के दोनों ओर दर्शकों की भीड़
इस खुबसूरत नज़ारे को मोबाइल में कैद कर रही थी| इतने छोटे बच्चों द्वारा अनुशासन
में पथ संचालन उन्हें हैरान कर रहा था| बच्चे तो बच्चे हैं, अचानक एक बच्चे के
दिमाग में आया कि वर्दी में लगी, सीटी तो बजाई नहीं| उसने सीटी बजा दी| फिर तो
सीटी भी बजती रही|
विद्यालय के व्यवस्थापक प्रदीप भारद्वाज जी ने हरि झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ये छोटी –
छोटी, छोटे बच्चों के सेनाए
सेनिक तथा रंग बिरंगी वेश भूषा में जहां से भी गुजरती लोग स्वयं ही गाड़ी रोककर,
अपने फोन में वीडियो बनाने लगते। एन ब्लॉक तथा सी ब्लॉक मार्केट से बाल सेना निकली,
व्यापारियों ने तथा रास्ते में बहुत जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर इन नन्हें बच्चों
का स्वागत किया। प्रधानाचार्य प्रकाशवीर, ममता
कपूर, इन्दु, अंजलि
मोनिका, दीपिका सभी अध्यापिकाओं की इस वाहिनी को
सुनियोजित ढंग से निकालने के लिए उपस्थित मेहमानों सत्येन्द्र जी( महानगर कार्यवाहक, नॉएडा महानगर) गिरीश सती(सह बोद्धिक प्रमुख), नागेन्द्र जी(भाग
विद्यार्थी प्रमुख), नमल दुषाद, आशिव, डॉ. शोभा भारद्वाज, अंजना भागी ने बहुत
प्रशंसा की ।