Search This Blog

Saturday 27 March 2021

एक मिनट में मुफ्त का ग्रो बैग बनाएं और उगा कर खाएं नीलम भागी Making your own Grow Bags Neelam Bhagi

हमारी रसोई से कुछ कचरा तो प्रतिदिन निकलता है। जैसे दूध की थैली, आटे चावल की थैली आदि। इसे फैंकना ही है। पर मैं जो भी प्लास्टिक फेंकना होता है उसे गार्डिनिंग में इस्तेमाल करके फेंकती हूं। इसमें मैं पौध तैयार करती हूं। थैलियों को स्टैपलर करके ग्रो बैग बना लेती हूं। कैसे बनाती हूं। आप विडियो देखिए।


ये ग्रो बैग बागवानी सीखने के लिए भी अच्छे हैं। शुरुवात में बढ़िया बीज पत्तेदार सब्ज़ियों के खरीदें और मिट्टी अच्छी तैयार करें। इन मुफ्त के ग्रो बैग में डेनेज होल करें और लगाएं। परिणाम अच्छा मिलेगा। बागवानी का  शौक तो लगेगा ही फिर  जैसे चाहे पसंद के कंटेनर खरीदें। 




No comments: