कम्युनिटी संवाद मैगजीन द्वारा आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सुबह 10:00 से 4:00 तक संवाद परिवार तरह-तरह की मनोरंजक गतिविधियों में व्यस्त रहा और प्रतियोगिताओं में भाग लिया. हमारी टीम रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आई. टीमवर्क का कितना फायदा होता है! सबने बहुत मेहनत की. शुरू करने से पहले अपने आइडिया साँझा किये. डिजाइन पसंद किया. उसमें क्या करना है! सब ने अपना काम बांट लिया. दिए गए समय में ही रंगोली पूरी करनी थी. सबको एक सा सामान मिला था और बराबर जगह मिली. स्टार्ट होते ही सब काम में लग गए. मैं नीचे नहीं बैठ सकती इसलिए मैंने फूलों से पंखुड़ियां अलग करने का काम किया जो कोई भी कर सकता है 😃. सौभाग्य से मैं कितनी अच्छी टीम का हिस्सा रही! मिट्टी की मटकी में से पर्चियां निकाल कर टीम बनी थी. टीम फर्स्ट तो मैं भी फर्स्ट 😄. रंगोली प्रतियोगिता में हमारी टीम को प्रथम पुरस्कार मिला. दिवाली मिलन कार्यक्रम में आगमन से उपस्थित तक तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मज़े की बात कि सभी ने किसी न किसी एक्टिविटी में भाग लिया और कहीं ना कहीं जीत हुई. विनोद अग्रवाल जी से मिठाई और उपहार लेकर, संवाद परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी और हंसते खिल खिलाते, विदा हुए . अब पंच दिवसीय दीपोत्सव अपने-अपने परिवार में मनाएंगे.
https://www.instagram.com/reel/DP68iuMkoq3/?igsh=MWhjdTVyM2Zuc2NlMg==
No comments:
Post a Comment